अमन तिवारी, रांची : रांची के व्यवसायी राजेश पॉल हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी की तस्वीर जारी कर सूचना देने की अपील की है. इसके लिए 50 हजार रुपये का इनाम जारी किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा. ज्ञात हो कि 2 साल पहले रांची के डेली मार्केट के ओसीसी कंपाउंड स्थित अरविंद ज्वेलर्स दुकान के संचालक राजेश पॉल की अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने एसएसपी को लिखा पत्र
रांची के डेली मार्केट पुलिस का कहना है कि अपराधियों की छानबीन के लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. इस कारण अभियुक्त के पहचान के लिए सीआईजी प्रकाशन करना अनिवार्य है. इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार ने अभियुक्त की पहचान के लिए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को पत्र लिख फोटो के साथ इनाम की घोषणा के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है.
क्या है पूरा मामला
दो साल पूर्व डेली मार्केट के ओसीसी कंपाउंड स्थित अरविंद ज्वेलर्स में दिन-दहाड़े व्यवसायी राजेश पॉल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के वक्त एक ग्राहक उस दुकान पर अपने जेवर लेने पहुंचा था. इस दौरान अचानक पांच अपराधी हाथ में पिस्टल लहराते वहां पहुंचे और लूटपाट करने लगे. जब दुकान संचालक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के समय सभी ने गमछा से अपने मुंह को ढंक रखा था और हेलमेट में थे. व्यवसायी से उलझने के दौरान एक व्यवसायी का हेलमेट घटनास्थल पर गिर गया और वह उसे छोड़कर पैदल ही भाग निकला. इस दौरान उसकी तस्वीर आसपास के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी.
Also Read: धनबाद में बैंक डाका डालने वाले गिरोह ने ही की थी जेवर व्यवसायी राजेश पॉल की हत्या, पुलिस ने की पहचान