रांची : रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र से गायब दो बहनों का पता चल गया है. पुलिस ने दोनों बहनों को ढूंढ निकाला है. जानकारी के मुताबिक दोनों का लोकेशन कर्नाटक दिखाया गया है. उनके साथ उनका दोस्त भी है. फिलहाल वे अभी पुलिस की कस्टडी में है. बता दें कि 11 जनवरी को सेंट्रल स्ट्रीट रोड की रहने वाली बहनें गायब हो गयी. बाद में उन्होंने अपने पिता को फोन कर बताया कि हमलोग जिस ऑटो में बैठे थे, वह हमें जबरदस्ती दूसरी जगह पर ले जा रहा है. जिसके बाद परिजनों का उसके साथ संपर्क नहीं हो पाया.
आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर निकली थी घर से
बता दें कि दोनों लड़कियां नाबालिग है. वे दोनों शनिवार को आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर घर से निकली थी. इसके बाद वे हिंदपीढ़ी स्थित अपने घर के पास ऑटो पकड़ ली. वापसी के क्रम में दोनों लड़कियों को जब लगा कि ऑटो ड्राइवर उन्हें अपने घर छोड़ने के बजाय कहीं और ले जा रहा है तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. पिता ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि चालक ने बातचीत के दौरान उनसे मोबाईल छीन लिया. जिसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
परिजनों के घर पहुंचे थे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी
बतां दें कि लंबे समय तक जब दोनों बहनों का सुराग जब पुलिस नहीं लगा सकी तब मुहल्ले वाले लोग आक्रोशित हो गये थे. मंगलवार को हेमंत कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पीड़ित परिजनों के घर पहुंचे और उन्हें शांत कराया. साथ ही उन्होंने रांची एसएसपी से भी बात की और उन्हें जल्द जल्द ढूंढ निकालने का निर्देश दिया. मंत्री के निर्देश के बाद आज रांची पुलिस की एसआईटी को दोनों गायब लड़कियों का सुराग मिल गया. पुलिस की टेक्निकल टीम भी लगातार इस दिशा में जुटी हुई थी.
रांची की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें