रांची : रांची विवि के पीजी अंग्रेजी विभाग की एक छात्रा के साथ मास्क लगाकर बाइक सवार दो युवकों ने खुलेआम दुर्व्यवहार करते हुए हाथ पकड़ कर मरोड़ दिया. गाली दी तथा धमकी देते हुए कहा कि कब तक बचोगी, कभी न कभी तो अकेली मिलोगी ही. युवकों द्वारा इस तरह खुलेआम धमकी देने व हाथ मरोड़ने से छात्रा डर गयी व भाग कर विभाग में आकर अन्य विद्यार्थियों व शिक्षकों को घटना की जानकारी दी.
घटना गुरुवार को दिन में मोरहाबादी स्थित डीन कार्यालय के सामने की है. छात्रा ने कहा कि वह युवकों को नहीं पहचानती है. इधर डीन कार्यालय के समक्ष मौजूद अन्य विद्यार्थी कुछ समझ पाते, इससे पहले दोनों युवक तेजी से बाइक चलाते हुए भाग खड़े हुए. छात्रा सहित इस तरह की घटना से डरे-सहमे विभाग के अन्य विद्यार्थी विवि मुख्यालय पहुंचे और कुलपति से मिल कर घटना की लिखित जानकारी दी. कुलपति ने इसे गंभीरता से लेते हुए विवि प्रशासन को थाना में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया. कुलपति ने विवि अधिकारियों को पीजी कैंपस में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने का निर्देश दिया. कुलपति ने अधिकारियों व विभाग के अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि पीजी विभाग में सुनिश्चित किया जाये कि सभी विद्यार्थी विभागीय आइडेंटिटी कार्ड लगायें. इधर विवि प्रशासन ने पीजी विभागों में भी पूरी तरह से ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया है.
Also Read: झारखंड: साल 2024 में कॉलेजों में कितने दिनों की रहेगी छुट्टी, रांची विवि ने भेजा प्रस्ताव, यहां देखें कैलेंडर
पीजी अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ वीसी महतो ने कहा कि छात्रा व विभाग के अन्य विद्यार्थियों द्वारा घटना की जानकारी उन्हें मिली है. यह घटना डीन ऑफिस के बाहर की है. विद्यार्थियों ने घटना की लिखित जानकारी दी तथा इस बाबत कुलपति से भी मिले हैं. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा हम सब की जिम्मेवारी है.