रांची: लालपुर थाने की पुलिस ने पिस्टल और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार दो आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाले एक आरोपी का नाम गुफरान उर्फ छोटू (31 वर्ष) है, जबकि दूसरे आरोपी का नाम आमिर अंसारी (19 वर्ष) है. दोनों मौलाना आजाद कॉलोनी के रहने वाले हैं, जबकि घटना में शामिल एक आरोपी पुरानी रांची निवासी फैजान भाग निकला. जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की एक बाइक, निशानदेही पर एक पिस्टल और दो मोबाइल बरामद किया है.
ढाई महीने पहले जमानत पर निकला था आरोपी
रांची के लालपुर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी ने बताया कि गौस नगर निवासी बाइक के ऑनर मो नसीरूद्दीन खान ने अन्य लोगों के साथ दोनों आरोपियों को खुद से पीछा करके संत अन्ना गली के पास से पकड़ा था. लालपुर थाने की पुलिस को पुलिस को जांच के क्रम में पता चला है कि गुफरान उर्फ छोटू करीब ढाई माह पहले जेल से जमानत पर बाहर निकला था. उसके खिलाफ रांची जिला के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, फिरौती, अपहरण, मारपीट, हत्या और हत्या के प्रयास के अलावा आर्म्स एक्ट से संबंधित 13 केस दर्ज हैं. वह जेल से छूटने के बाद पिस्टल लेकर घूमता था.
ऐसे हत्थे चढ़े आरोपी
आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह मो आमिर और मो फैजान के साथ पिस्टल लेकर अपराध करने के उद्देश्य से एक दिसंबर को निकला था. इसी दौरान उसने कांटाटोली मौलाना आजाद कॉलोनी गौश नगर स्थित एक घर के बाहर से बाइक की चोरी कर ली थी और भागने के दौरान जब तीनों बाइक से लालपुर चौक पहुंचे. तब बाइक के पीछे बैठे मो फैजान ने देखा कि कुछ लोग उसकी बाइक का पीछा स्कूटी से कर रहे हैं. तब बाइक सवार तीनों आरोपी संत अन्ना गली की घुस गये, लेकिन तेज रफ्तार में भागने के क्रम में तीनों बाइक से सड़क के किनारे नाली के पास गिर गये. इसके बाद लोगों ने दो आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी वहां से बचकर भाग निकला. पकड़े गये दोनों आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ पुलिस को सौंप दिया गया था, लेकिन इस दौरान आरोपी ने अपनी पिस्टल नाली में छिपा दी थी. कड़ाई से पूछताछ में उसने पिस्टल के बारे बताया. इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के समीप नाली में छिपायी गयी पिस्टल को बरामद कर लिया.