12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची डीसी ने तमाड़ के अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, मुखिया पर भड़के

Ranchi DC: रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने तमाड़ प्रखंड के अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वे मुखिया पर भड़क गये और बीडीओ को शो-कॉज करने का निर्देश दिया.

रांची/तमाड़, शुभम हल्दार : रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने तमाड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों/कर्मियों के उपस्थिति की जांच की. उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति के बिना सभी अनुपस्थित माने जाएंगे. समय पर कार्यालय आएं और अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करें. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में निष्पादित किये जाने वाले सभी कार्यों की जांच की. निरीक्षण के क्रम में एक वक्त ऐसा भी आया जब वे ब्लॉक मोड़ के पास स्थित चापाकल को देखकर भड़क उठे और मुखिया को शॉ-कोज करने का निर्देश दे दिया.

जनशिकायत, पेंशन समेत कई चीजों की जांच की

रांची डीसी ने तमाड़ में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में निरीक्षण के दौरान लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन की जांच की. उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों से कहा कि सभी आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादन करें, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े.

रांची जिले की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

“अबुआ साथी ” व्हाट्सएप नंबर का प्रचार प्रसार करने को कहा

रांची उपायुक्त ने बीडीओ सह सीओ एवं सभी कर्मचारियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये “अबुआ साथी ” व्हाट्सएप नंबर 9430328080 का प्रचार-प्रसार करने को कहा. साथ ही उन्होंने पूरे प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. डीसी ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास की जांच की. इसी क्रम में ब्लॉक मोड़ स्थित चापाकल के समीप जलजमाव को देखकर वे भड़के. उन्होंने बीडीओ को संबंधित पंचायत के मुखिया धनमनी देवी को शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया.

रांची डीसी ने दी अधिकारियों और कर्मियों को सख्त हिदायत

रांची डीसी ने मंजूनाथ भजंत्री ने कड़े शब्दों में बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में कोई बिचौलिया नही आए यह सुनिश्चित करें. अगर संबंधित प्रखंड से किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती हैं. तो त्वरित कार्रवाई कि जाएगी. दरअसल रांची डीसी विभिन्न जगहों से मिल रही शिकायत को काफी गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि वे अचानक से अंचल और प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इसी कड़ी में शुक्रवार को वे तमाड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी आम नागरिकों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर नही काटना पड़े ये सुनिश्चित करें. अगर उन्हें किसी भी प्रकार के लेन-देन की शिकायत मिली तो वह कड़ी कार्रवाई करेंगे. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी तमाड़ संतोष कुमार प्रजापति भी वहां उपस्थित थे.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन बोले, धनबाद की ये झील जल्द बनेगी आकर्षक पर्यटन स्थल, झारखंड को टूरिज्म हब बनाने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें