6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : गणतंत्र दिवस की झांकियों में मंईयां योजना व सड़क सुरक्षा को भी शामिल करें : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की झांकी में झारखंड का चरित्र और चेहरा झलकना चाहिए.

रांची. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की झांकी में झारखंड का चरित्र और चेहरा झलकना चाहिए. झांकी में मंईयां सम्मान व सड़क सुरक्षा को भी शामिल किया जाये.

कमेटी बना झांकियों का चयन किया जायेगा

मुख्य सचिव ने कहा कि कमेटी बना कर झांकियों का चयन, उसकी थीम व प्रजेंटेशन फाइनल किया जाना चाहिए. इसके लिए मुख्य सचिव ने कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीक, पर्यटन सचिव मनोज कुमार व सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक राजीव लोचन बख्शी की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की. बैठक में तय किया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह में कुल 12 से 13 विभागों की झांकियां शामिल होंगी. झांकियों का प्रदर्शन कमेटी के अनुमोदन के बाद किया जायेगा. 18 से 24 जनवरी के बीच समारोह का रिहर्सल किया जायेगा. बैठक में गृह सचिव वंदना दादेल, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव मस्तराम मीणा, परिवहन सचिव कृपानंद झा, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन, दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त अंजनी मिश्रा, आइजी अभियान एबी होमकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

आमंत्रण पत्र की छपाई का निर्देश

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने दुमका और रांची के उपायुक्तों को समारोह के आमंत्रण पत्र की छपाई और वितरण समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. दोनों ही शहरों में स्थापित महत्वपूर्ण प्रतिमा स्थलों की सफाई, माल्यार्पण, मुख्य समारोह के लिए पंडाल, बैरिकेडिंग एवं बैठने की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता आदि का इंतजाम, अतिथियों को समारोह स्थल तक लाने की व्यवस्था, यातायात, पार्किंग व चिकित्सा जैसी अन्य व्यवस्था पर भी उन्होंने निर्देश दिये.

एलइडी स्क्रीन की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश

मुख्य सचिव ने मोरहाबादी मैदान में लगायी गयी एलइडी स्क्रीन की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिया. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक के प्रस्ताव पर झांकी में झारखंड के वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी प्रदर्शित करने का भी निर्णय लिया गया. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने झांकी में साइबर सुरक्षा को भी शामिल करने का सुझाव दिया. तय किया गया कि गणतंत्र दिवस परेड में सेना, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसवी, जैप, जिला बल, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड के प्लाटून के साथ सेना, सीआरपीएफ और जैप के बैंड भी हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें