रांची : रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा स्थित आस्थापुरम में रहनेवाले सीसीएल के रिटायर्ड कर्मी प्रमोद पांडेय के घर में घुसे चार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 20 लाख के जेवरात समेत अन्य कीमती सामन लूट लिये. अपराधी शनिवार रात 12:35 बजे घर में घुसे थे और करीब सवा घंटे तक लूटपाट करने के बाद रात दो बजे फरार हो गये. पीड़ित परिवार की ओर से मिली सूचना के बाद रातू थना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में परिवार के सदस्यों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर दो अपराधियों की पहचान की. एक का नाम परहेपाट निवासी अकरम अंसारी और दूसरे का नाम हुरहुरी निवासी तवरेज अंसारी बताया. परिवारवालों ने बताया कि दोनों अपराधियों ने एक माह पहले इस घर में स्लाइडिंग मिस्त्री के रूप में काम किया था. 22 फरवरी को गृह प्रवेश के दिन भी दोनों पार्टी में भी शामिल हुए थे. अपराधियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने रविवार को दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पांडेय परिवार के बयान पर रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
क्या कहा परिवार ने
पीड़ित परिवार ने बताया कि घर के सभी लोग शनिवार रात खाना खाकर सो रहे थे. बाहर गेट बंद था, लेकिन घर के दरवाजे खुले थे. इसी बीच चार नकाबपोश अपराधी पहले छत पर चढ़े और उसके बाद खिड़की का स्लाइडिंग खोल कर अंदर घुस गये. अपराधियों ने सबसे पहले प्रमोद पांडेय की पत्नी माधुरी देवी को कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने साड़ी फाड़ कर उनके हाथ-पैर बांध दिये. इसके बाद कनपट्टी पर पिस्तौल सटाते हुए कहा बेटे रोशन को उन्होंने मार दिया है. यह सुन महिला घबरा गयी और गोदरेज की चाबी अपराधियों के हवाले कर दी. चाबी लेने के बाद चारों अपराधियों ने गोदरेज में रखे 20 लाख के जेवरात, लैपटॉप समेत अन्य कीमती सामान समेट लिया. करीब सवा घंटे तक तांडव मचाने के बाद रात दो बजे वहां से फरार हो गये. इस बीच अपराधियों ने घर के दूसरे कमरे में सो रहे उनके बेटे और बहू के कमरे की छिटकनी बाहर से बंद कर दी थी.
अपराधियों को अपने हवाले करने की मांग कर रहे थे लोग
पुलिस जब अपराधियों को लेकर प्रमोद पांडेय के घर पहुंती, तो आसपास के लोग आक्रोशित हो गये और उन्हें उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया.