21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निगम प्रशासक ने घाटों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश, 24 घंटे के अंदर शहर के जलाशयों की हो सफाई

प्रशासक ने शहरवासियों से अपील की है कि छठ महापर्व के दौरान कोई समस्या होने या निगम स्तर से की जा रही व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता महसूस होने पर निगम के हेल्पलाइन नंबर 0651-2200011 या 9431104429 पर शिकायत दर्ज करायें. 24 घंटे के अंदर शिकायत को दूर किया जायेगा.

महापर्व छठ से पहले शहर के सभी छठ घाट श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायें. इसको लेकर गुरुवार को प्रशासक अमीत कुमार ने शहर के छठ घाटों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. श्री कुमार इस दौरान अरगोड़ा तालाब, बड़ा तालाब, जेल तालाब, करम टोली तालाब, बनस तालाब, हटनिया तालाब, लाइन टैंक तालाब, तेतर टोली तालाब, करम टोली तालाब, स्वर्णरेखा घाट पहुंचे. यहां उन्होंने सफाई के काम में लगे सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि विभिन्न तालाबों में काली पूजा विसर्जन किया गया है. इसलिए 24 घंटे के अंदर जलाशयों में विसर्जित की गयी मूर्तियां, पूजन सामग्री के अवशेष को निकाला जाये. साथ ही घाटों में फैली गंदगी की सफाई, ग्रास कटिंग, खतरनाक स्थलों की पहचान हेतु बैरिकेडिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने खतरनाक व गहरे घाटों पर रेड रिबन से बैरिकेडिंग कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जो भी लोग छठ मनाने घाटों पर जायें, वे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें. साथ ही ऐसा कोई काम न करें, जिससे शहर गंदा हो.


घाटों के संबंध में है कोई शिकायत तो दर्ज करायें

प्रशासक ने शहरवासियों से अपील की है कि छठ महापर्व के दौरान कोई समस्या होने या निगम स्तर से की जा रही व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता महसूस होने पर निगम के हेल्पलाइन नंबर 0651-2200011 या 9431104429 पर शिकायत दर्ज करायें. 24 घंटे के अंदर शिकायत को दूर किया जायेगा.

आज छठ घाटों का जायजा लेंगे सांसद-विधायक

रांची. छठ महापर्व को देखते हुए शुक्रवार को सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल, निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय व निगम के अधिकारी शहर के छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हटनिया तालाब से होगी. इसके बाद जेल तालाब, चडरी तालाब, नायक तालाब, बनस तालाब, पावर हाउस तालाब, बटन तालाब, अरगोड़ा तालाब, बड़ा तालाब व मधुकम तालाब का जायजा लिया जायेगा.

घाटों पर सफाई के साथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था करें : आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल ने छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई के साथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की परिधि में आने वाले सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है. आयुक्त ने कहा है कि प्रमुख घाटों पर चेंजिग रूम की व्यवस्था हो. साथ ही घाटों पर आनेवाली संभावित भीड़ का आकलन कर आवश्यकता अनुरूप पुलिस बल तैनात किये.

72 छठ घाटों की सफाई के लिए 1200 कर्मचारी मैदान में उतरे

जलाशयों में विसर्जित की गयी मूर्तियों व पूजन सामग्री को देखते हुए रांची नगर निगम द्वारा शहर के 72 छठ घाटों पर 1200 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उपरोक्त सभी कर्मी तीन शिफ्ट में लगातार काम करते हुए शुक्रवार शाम तक शहर के सभी छठ घाटों को पूरी तरह से तैयार करेंगे.

Also Read: देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में आईआईएम रांची 7वें नंबर पर, पीएम ने किया नए भवन का ऑनलाइन उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें