रांची शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य अब नगर निगम के सहायक प्रशासक करेंगे. शहर के हर कोने में यह अभियान चले, इसके लिए पूरे शहर को चार जोन में बांटा गया है. हर प्रशासक को एक-एक जोन का प्रभार दिया गया है. इस संबंध में निगम के अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने आदेश जारी किया है. इस दौरान सड़कों पर अवैध रूप से लगी दुकान, अवैध रूप से पार्क वाहन और सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल गिराने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. खुले में कचरा फेंकनेवालों को ऑनस्पॉट चालान भी थमाया जायेगा. सहायक प्रशासक दिन भर जहां भी अभियान चलेगा, प्रतिदिन उसकी सूचना शाम को निगम को उपलब्ध करायेंगे.
अभियान के दौरान निगम के इंफोर्समेंट अफसर शामिल तो होंगे, लेकिन किसी प्रतिष्ठान से जुर्माना नहीं वसूलेंगे. इंफोर्समेंट अफसर अब केवल अभियान में साथ रहेंगे.
Also Read: झारखंड के 103 सीओ व तीन बंदोबस्त पदाधिकारियों का तबादला, जानें कौन कहां गये
नगर निगम के सहायक प्रशासक भी अब फील्ड में किसी से ऑन स्पॉट जुर्माना नहीं वसूल पायेंगे. वह केवल संबंधित व्यक्ति, वाहन या प्रतिष्ठान को जुर्माने की रसीद थमायेंगे. फिर संबंधित प्रतिष्ठान या व्यक्ति इस राशि को निगम में आकर जमा कर सकेगा. या फिर निगम की वेबसाइट पर जाकर अपना जुर्माना ऑनलाइन जमा करेगा.