21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में यहां मिल रही 60 फीसदी तक सस्ती दवाएं, मरीजों को हुई 8 करोड़ की बचत

Ranchi News: झा्रखंड में एक ऐसी भी दवा दुकान है, जहां दवाइयां और सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट मिलता है. 3 लाख से अधिक लोगों को इसका लाभ मिला है.

Ranchi News| रांची, बिपिन सिंह : रिम्स में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को बाहर से दवा खरीदने पर जेब ढीली नहीं करनी पड़ रही है, बल्कि परिसर में ही उन्हें बाजार से 60 फीसदी रियायती दर पर भारत सरकार की अमृत फार्मेसी (अफॉर्डेबल मेडिसिंस एंड रिलायबल इंप्लांट्स ट्रीटमेंट) से दवाएं और जरूरी उपकरण रियायत दरों पर मिल रहे हैं. कैंसर, क्रिटिकल केयर, मेडिसिन, कॉर्डियो और न्यूरोलॉजी समेत अन्य गंभीर बीमारियों से जुड़ी ब्रांडेड और उच्च गुणवत्तावाली दवाएं अब आसानी से उपलब्ध हैं.

3 लाख से अधिक मरीजों ने अमृत फार्मेसी से की खरीदारी

आंकड़ों पर गौर करें, तो रिम्स में 26 मार्च 2023 में स्टोर खुलने के बाद से लेकर अब तक कुल 3,01,599 मरीज और उनके परिजन दवा की खरीदारी कर चुके हैं. तुलनात्मक दृष्टि से देखें, तो अमृत फार्मेसी में दवा खरीदने से बाजार के मुकाबले करीब 8 करोड़ की बचत खरीदारों को अब तक हो चुकी है.

सर्जरी और इंप्लांट्स पर मिल रहा है 50-60 प्रतिशत डिस्काउंट

यहां सर्जरी और इंप्लांट्स में करीब 50 से 60 प्रतिशत डिस्काउंट रेट पर आयुष्मान पेशेंट को दवा दी जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से अमृत फार्मेसी को किफायती दर पर दवाइयां (ऑपरेटिंग मार्जिन करीब 10 प्रतिशत) दी जाती हैं.

केस स्टडी – 01 : 27279 रुपए का स्टेंट 13646 रुपए में मिला

जमशेदपुर आजादनगर निवासी विनोद पाठक को दिल की बीमारी थी. आयुष्मान योजना के तहत उन्हें स्टेंट लगाना था, इसके तहत तय मॉडल का एमआरपी 24,999 रुपये है. इसमें लगनेवाला मेनिफोल्ड 880 रुपये, हाई प्रेशर ट्यूबिंग 1400 यानी कुल 27,279 रुपये खर्च था. लेकिन रिम्स को अमृत फार्मेसी द्वारा मात्र 13,646 रुपये का बिल दिया गया. करीब 60 प्रतिशत की बचत हुई.

केस स्टडी – 02 : 1.30 लाख रुपए का पेसमेकर 70479 रुपए में

मुंडा टोला कांके पिठोरिया के रहनेवाले 55 वर्षीय रामेश्वर बैठा को भी हार्ट से जुड़ी कुछ समस्या थी. रिम्स में उन्होंने अपना इलाज कराया. उन्हें सिंगल चेंबर का पेसमेकर लगाया गया. बाजार में ब्रांडेड पेसमेकर सिंगल चेंबर की एमआरपी 94,000, उसके साथ लगनेवाला लीड 32,900, किट 3650 यानी कि कुल 1,30,550 रुपये खर्च था, लेकिन अमृत फार्मेसी में वह महज 70,479 रुपये में दिया गया.

दवा पर मिलने वाले लाभ को ऐसे समझें

  • क्रैमाफीन प्लस सिरप एक लैक्सेटिव का काम करता है. एबॉट कंपनी की इस दवा की खुदरा बाजार में एमआरपी 327 रुपये है. लेकिन अमृत फार्मेसी में यह दवा 218 रुपये में उपलब्ध है.
  • सैरोम 500 टैबलेट एक एंटीबॉयोटिक है. यह आपके शरीर में बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण के इलाज में उपयोगी है. एबॉट कंपनी की यह दवा बाजार में 576 रुपए में मिलेगी. यही दवा अमृत फार्मेसी में 306 रुपये में उपलब्ध है.
  • ऑटोकर 40 टैबलेट का इस्तेमाल हाई कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक, हाई ट्राईग्लिसराइड के इलाज में होता है. डॉ रेड्डीज कंपनी की यह दवा खुदरा बाजार में 324 रुपये में बेची जा रही है, लेकिन अमृत फार्मेसी में इसकी कीमत 225 रुपये है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather Today: 2 से 4 डिग्री तक बढ़ा न्यूनतम तापमान, जानें अपने जिले का हाल

13 जनवरी 2025 को कहां मिल रहा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें