21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: सीवर लाइन से जुड़ेंगे घर, सीधे एसटीपी में पहुंचेगा घरों का गंदा पानी

राजधानी के 9 वार्डों में सीवरेज-ड्रेनेज की पाइपलाइन बिछाई गई है. घरों को सीवर लाइन से जोड़ने की तैयारी जोरों पर हैं. महज 9 महीनों में काम पूरा हो जाएगा. सीवर लाइन से जुड़ने से घरों का गंदा पानी सीधे एसटीपी में पहुंचेगा. सीवर लाइन जोड़ने का काम 4.58 करोड़ से किया जोयगा. इसके लिए टेंडर निकाला गया है.

Ranchi News: 218 करोड़ की लागत से शहर के नौ वार्डों (एक, दो तीन, चार, पांच, 32, 33, 34 व 35) में सीवरेज-ड्रेनेज की पाइपलाइन बिछायी गयी है. शहर के अधिकतर मोहल्ले में यह काम पूरा हो गया है. ऐसे में अब इन क्षेत्रों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को सीवर लाइन से जोड़ा जायेगा. इसके लिए रांची नगर निगम ने टेंडर निकाला है. 4.58 करोड़ की लागत से यह काम किया जायेगा. इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे बड़गाईं स्थित लेम बस्ती के एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) में पहुंचेगा.

9 महीने में पूरा होगा काम

घरों की सीवर पाइपलाइन को इंस्पेक्शन चेंबर से जोड़ने का यह काम नौ माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. काम पूरा होने के बाद लोगों को सेप्टिक टैंक भरने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. क्योंकि, घरों से निकलने वाला गंदा पानी पाइपलाइन के जरिये सीधे एसटीपी में पहुंचेगा. यहां इसकी रिसाइक्लिंग कर साफ पानी को नदी में बहा दिया जायेगा. वहीं, सूखे हुए मलबे से खाद बनाया जायेगा.

इन जगहों पर अभी तक नहीं मिला एनओसी

इधर, बरियातू रोड, कांके रोड व रातू रोड में पथ निर्माण व एनएचएआइ से एनओसी नहीं मिलने के कारण अब तक पाइप नहीं बिछी है. एनओसी इसलिए नहीं दिया गया है, क्योंकि ये शहर की प्रमुख सड़काें में से है. बीच सड़क को काट कर पाइपलाइन बिछाने से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. वर्तमान में शहर में तीन जगहों पर फ्लाइओवर का काम चल रहा है. इस कारण पहले से ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरायी हुई है. ऐसे में उक्त सड़कों की खुदाई करने से पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो जायेगी.

शहर की प्रमुख सड़कों पर लगी है एलइडी लाइट, पर कांके रोड में अब भी जल रही सोडियम वेपर लाइट

रांची नगर निगम की ओर से शहर की प्रमुख सड़कों व गली-मोहल्ले में 55 हजार एलइडी लाइट लगायी गयी है. इन लाइटों के लगने से जहां सड़कों पर बेहतर रोशनी हो रही है. वहीं, इससे बिजली की खपत भी कम होती है. दूसरी ओर वीवीआइपी सड़क कांके रोड में अब भी सोडियम वेपर लाइट लगी हुई है. इससे बहुत कम पीली रोशनी निकलती है. इससे रात में वाहन चालकों को सड़क भी क्लीयर नहीं दिखता है. इन लाइटों के संबंध में निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि जेएआरडीसीएल ने अब तक इस सड़क की लाइटें निगम को हैंडओवर नहीं की है. अगर एजेंसी निगम को इसे सौंप देती, तो आज यह सड़क भी दूधिया रोशनी से जगमग दिखती.

Also Read: RRR थीम पर अव्वल आयेगा जमशेदपुर, बायोमाइनिंग सिस्टम से मिलेगी बेहतर रैंकिंग
लोग स्वेच्छा से करें टैक्स का भुगतान : उप प्रशासक

रांची नगर निगम ने शहर के सभी लोगों से स्वेच्छा से टैक्स का भुगतान करने की अपील की है. समय से टैक्स का भुगतान नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही गयी. इस संबंध में रांची नगर निगम के उप प्रशासक रजनीश कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने मकान का निर्माण कर लिया है, लेकिन अब तक टैक्स का भुगतान नहीं किया हैं. वे लोग खुद से टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. वहीं, जिन लोगों ने अपने मकान का एक्सटेंशन कर लिया है. लेकिन, पुराने भवन का ही टैक्स का भुगतान कर रहे हैं. वैसे लोग अपने-अपने भवन का री-असेसमेंट करवाकर टैक्स का भुगतान करें. अन्यथा, ऐसे लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टैक्स भुगतान करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है, तो नगर निगम और डोरंडा अंचल में स्थित जनसुविधा केंद्र में आकर टैक्स का भुगतान कर सकते हैं.

करम नदी की सफाई

मकर संक्रांति के मौके पर रविवार को रांची के पंडरा बस्ती में करम नदी की सफाई की गयी. स्थानीय सीता खलखो के प्रयास से पुल के पास सफाई की गयी. लोग प्लास्टिक के साथ ही कपड़े और अन्य चीजें पुल से नीचे नदी में फेंक देते हैं. इससे वहां कचरा का ढेर लग गया था. सीता खलखो ने बताया कि यह नदी कांके डैम की ओर जाती है. इसमें गंदगी फेंकने से पानी का प्रवाह भी प्रभावित हो रहा था. इसलिए सफाई करायी गयी.

Also Read: सीवरेज का पानी कांके डैम को कर रहा प्रदूषित, यहीं से होती है शहर की 10 प्रतिशत आबादी को जलापूर्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें