16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NDRF टीम मेहनत नहीं लाई रंग, 24 घंटे बाद भी पंडरा के नाले में बहे साइकिल सवार का नहीं मिला सुराग

24 घंटे बाद भी पंडरा के नाले में बह गये साइकिल सवार का सुराग नहीं, शाम तक पसीना बहाती रही एनडीआरएफ व नगर निगम की टीम. मुहल्ला से दो किमी दूर कांके डैम तक नाला व झाड़ियों में हुई तलाश

Jharkhand News, Ranchi News रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के पंचशील नगर में बुधवार की रात साढ़े आठ बजे नाला में गिर कर तेज धार में बह गये सब्जी विक्रेता अजय प्रसाद अग्रवाल का गुरुवार की देर शाम तक पता नहीं चल पाया. गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम के साथ नगर निगम व पंडरा पुलिस भी अजय अग्रवाल की तलाश में जुट गयी.

करीब दो किलोमीटर तक एनडीआरएफ की टीम ने नाले को खंगाला. इस दौरान पंचशील नगर, शाहदेव नगर, ओझा मार्केट होते हुए कांके डैम तक पानी के बहाव के बीच सभी गड्ढों और आसपास के झाड़-पतवार में खोजबीन की गयी, लेकिन टीम के हाथ निराशा लगी.

सांसद-विधायक भी पहुंचे :

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद संजय सेठ समेत विधायक सीपी सिंह गुरुवार की सुबह ही घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. उनकी मौजूदगी में जेसीबी के स्लैब कटर से नाली का स्लैब काटा गया और गड्ढों में खोजबीन की गयी. नगर निगम व एनडीआरएफ की टीम ने पूरे नाले का साफ कर दिया़.

मिट्टी हटाने के बाद भी देर शाम तक तलाश की गयी. सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है़ भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम ने भी अजय अग्रवाल की काफी तलाश की़ उन्होंने कहा कि आगे कई जगह पर गहरा पानी है और खेत है़

गहरे पानी में जलकुंभी है, संभावना है कि अजय प्रसाद अग्रवाल उसमें फंसे हो़
उपनगर आयुक्त के नेतृत्व में हुई तलाश :

सब्जी विक्रेता अजय प्रसाद अग्रवाल की तलाश में नगर निगम के 20 कर्मचारी मुस्तैद थे. इन कर्मचारियों का नेतृत्व उप नगर आयुक्त कर रहे थे. उनमें से 12 सफाई कर्मी नाला की सफाई में लगे थे़ जबकि अन्य कर्मी जेसीबी के स्लैब कटिंग और नाली का कचड़ा निकालने में लगे थे़

वहीं दिन के 11 बजे एनडीआरएफ की टीम इंस्पेक्टर सरोज के नेतृत्व में पहुंची़ टीम में तीन दारोगा स्तर के पदाधिकारी व जवान सहित लगभग 25 लोग शामिल थे़ उनके साथ पंडरा ओपी और पुलिस लाइन से आये लगभग 14 पुलिसकर्मी भी तलाश में लगे हुए थे़ गुरुवार की देर शाम तक उनकी तलाश की गयी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला़

नाला पर बना लिया है घर :

सब्जी विक्रेता की तलाश में जुटे लोगों ने कहा कि नाला को अतिक्रमण कर घर बना लिया गया है़ नाला पर घर बनाने के कारण नाला छोटा हो गया और तेज बारिश में पानी रोड पर बहने लगता है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ बुधवार की घटना भी इसी कारण हुई़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें