17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ी मंदिर की नयी प्रबंधन समिति गठित, पूर्व IAS एनएन पांडेय अध्यक्ष नियुक्त

राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने पहाड़ी मंदिर सहित राजधानी के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर, इटखोरी मंदिर की समिति भी भंग करने का निर्णय लिया है. इन मंदिरों के लिए भी नयी समिति की घोषणा जल्द की जायेगी

पहाड़ी शिव मंदिर प्रबंधन समिति भंग कर दी गयी है. राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड की पिछली बैठक में लिए गये फैसले के आलोक में समिति को भंग किया गया है. न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया हैं. नयी समिति में न्यास बोर्ड के सदस्य राकेश सिन्हा को शिव मंदिर प्रबंधन समिति में सचिव की जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं, पूर्व आइएएस एनएन पांडेय को अध्यक्ष बनाया गया है.

इसके अलावा 11 सदस्यवाली नयी कमेटी में डॉ कुमार राजा उपाध्यक्ष होंगे. विनोद कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. समिति में रंजीत बिहारी प्रसाद, अशोक कुमार पुरोहित, उमेश चंद्र मिश्रा, राजेश साहू, अजय श्रीवास्तव, अरुण वर्मा, बादल सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया है. राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने पहाड़ी मंदिर सहित राजधानी के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर, इटखोरी मंदिर की समिति भी भंग करने का निर्णय लिया है. इन मंदिरों के लिए भी नयी समिति की घोषणा जल्द की जायेगी. न्यास बोर्ड ने राज्य के 15 मंदिर व धार्मिक महत्व की संस्थाओं से आय-व्यय का ब्योरा मांगा है.

Also Read: PHOTOS: श्रीकृष्ण की कथा में झूमी सुकुरहुट्टू शबरी बस्ती, बाल रूप में मन मोह रहे थे राधाकृष्ण

पहले से ही गठित पहाड़ी मंदिर समिति और उप-समिति है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं. राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के किसी फैसले की जानकारी अब तक लिखित रूप में नहीं मिली है. पत्र के अवलोकन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

– राहुल कुमार सिन्हा, डीसी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें