24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन इस दिन से चलेगी, PM मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना, मिलेगी ये सुविधाएं

12 जून को इस रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का सफल स्पीडी ट्रायल हुआ था. यह ट्रेन निर्धारित समय से 23 मिनट पहले ही रांची स्टेशन पहुंच गयी थी. अब यह ट्रेन रेगुलर इस रूट पर चलेगी.

26 जून को पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. हालांकि इस संबंध में रांची रेल मंडल के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि विभाग की ओर से उन्हें अभी कोई सूचना नहीं मिली है.

मालूम हो कि 12 जून को इस ट्रेन का सफल स्पीडी ट्रायल हुआ था. यह ट्रेन निर्धारित समय से 23 मिनट पहले ही रांची स्टेशन पहुंच गयी थी. अब यह ट्रेन रेगुलर इस रूट पर चलेगी. जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे 26 जून से पांच और मार्गों पर ”वंदे भारत” ट्रेनों का संचालन करने के लिए तैयार है. जिन रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलेगी उनमें पटना-रांची के अलावा मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर रूट शामिल है.

890 रुपये से 1760 रुपये तक होगा किराया :

इस ट्रेन में दो तरह की सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी. इकोनॉमी चेयरकार का किराया 1760 रुपये और सामान्य चेयरकार का किराया 890 रुपये होगा. इसमें कैटरिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है. कैटरिंग चार्ज देने पर ट्रेन में भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा. ट्रेन की एक बोगी में कुल 78 सीटें है. सामान्य बोगी में एक तरफ तीन व दूसरी तरफ दो सीटें होंगी, जबकि इकोनॉमी क्लास में दोनों ही तरफ दो-दो सीटें हीं होंगी.

हर सीट के साथ खाने-पीने, मोबाइल रखने की सुविधा दी गयी है. हर सीट के नीचे फूट स्टैंड की भी सुविधा है. इसके अलावा ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वैक्यूम शौचालय, एलइडी लाइट, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, पानी का बोतल रखने के लिए स्टैंड, शौचालय में हाथ सुखाने की मशीन, हॉट केस, गर्म पानी के लिए मशीन, हर सीट के नीचे रीडिंग लाइट की सुविधा रहेगी. डिस्प्ले बोर्ड में यात्रियों को ट्रेन की स्पीड, ट्रेन कहां पहुंची और ट्रेन कितने समय में पहुंचेगी इसकी जानकारी मिलती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें