25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के सौदागरों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, दो किलो अफीम के साथ तस्कर पति-पत्नी अरेस्ट

रांची पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दो किलो अफीम के साथ तस्कर पति-पत्नी को पुलिस ने अरेस्ट किया है. इनके पास से बिना नंबर की बाइक बरामद की गयी है.

रांची, अखिलेश महतो: नशे के सौदागरों के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो किलो अफीम के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. रांची जिले के सोनाहातू में वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने पति देवीनाथ सिंह मुंडा एवं पत्नी राधिका कुमारी को अफीम के साथ अरेस्ट कर लिया. ये दोनों पति-पत्नी अफीम की तस्करी करने जा रहे थे. इसी दौरान वाहन जांच के दौरान पुलिस ने इन्हें खदेड़कर पकड़ लिया.

गुप्त सूचना पर टीम का किया गया गठन
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर सवार एक पुरुष एवं एक महिला अफीम की तस्करी करने रांची जिले के बुंडू से सोनाहातू की ओर जा रहे हैं. इस सूचना का सत्यापन किया गया और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसएसपी ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.

पुलिस ने बाइक सवार को खदेड़कर पकड़ा
सोनाहातू थाना गेट के पास सूचना के आलोक में टीम द्वारा वाहन चेकिंग शुरू की गयी. वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार पुरुष एवं एक महिला आते दिखाई दिए. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार भागने लगा, तो पुलिस द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया.

ALSO READ: झारखंड में फिर नक्सलियों की साजिश नाकाम, रांची के तमाड़ से आठ किलो का आईईडी बम बरामद

लेडीज पर्स से निकली अफीम
बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा पकड़े गए लोगों की तलाशी ली गयी, तो पत्नी राधिका कुमारी के लेडीज पर्स में सफेद प्लास्टिक में रखी अफीम पायी गयी. इसकी जांच डीडी कीट से की गयी तो ये अफीम निकली. बरामद अफीम का वजन कराने पर दो किलोग्राम पाया गया. इनकी अपाची मोटरसाइकिल भी बिना नंबर की थी. अफीम से संबंधित वैध कागजात की मांग करने पर वे प्रस्तुत नहीं कर सके.

पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवीनाथ सिंह मुंडा (पिता केदार मुंडा, बांधडीह टोला तिरीलपीड़ी, थाना कुचाई, दलभंगा ओपी, सरायकेला खरसावां) एवं राधिका कुमारी (पति देवीनाथ सिंह मुंडा, बांधडीह टोला तिरीलपीड़ी, थाना कुचाई (दलभंगा ओपी), सरायकेला खरसावां) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग ग्रामीणों से अफीम खरीदकर बड़े अफीम तस्करों को बेचते हैं.

दो किलो अफीम के साथ कैश व मोबाइल जब्त
पुलिस ने इनके पास से दो किलोग्राम अवैध अफीम, 2,000 रुपए कैश, एक बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल, एक मोबाइल बरामद किया है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में बुंडू अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रतिभान सिंह, पुअनि चन्दन कुमार, थाना प्रभारी सोनाहातू, सअनि दोल गोविन्द महतो (सोनाहातु थाना), मसअनि ज्योतिलता तिर्की (महिला थाना बुंडू) एवं सोनाहातु थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें