रिम्स में 20 बेड का ट्रॉमा विंग सोमवार से शुरू हो गया. प्रथम तल्ले पर स्थापित इस विंग में एक मरीज को भर्ती भी कर लिया गया है. ट्रॉमा विंग का विधिवत उदघाटन निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने किया. डॉ गुप्ता ने बताया कि ट्रॉमा मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की अलग टीम बनायी गयी है. इसमें हड्डी, न्यूरो सर्जरी, सर्जरी और क्रिटिकल केयर विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों को शामिल किया गया है.
उन्होंने बताया कि किसी भी अस्पताल का रीढ़ सेंट्रल इमरजेंसी और ट्रॉमा विंग होता है, क्योंकि यहां गंभीर और दुर्घटना में घायल मरीज भर्ती होते है. डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल टीम का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उनकी तैनाती कर दी गयी है. आवश्यकता पड़ने पर इस विंग को और सुदृढ़ बनाया जायेगा. इधर, शाम को विंग की व्यवस्था का अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरूआ और उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने जायजा लिया.
रांची. रिम्स के पंजीयन और कैश काउंटर पर सोमवार की सुबह से ही मरीज और उनके परिजनों की भीड़ लगी रही. प्रत्येक काउंटर पर लंबी लाइन लगी थी. पहले पर्ची जारी कराने की होड़ में कई बार लोग आपस में ही उलझते भी दिखे. हालांकि काउंटर पर तैनात होमगार्ड के जवानों को समझा कर लोगों को शांत कराया. सबसे ज्यादा दिक्कत कैश काउंटर पर जांच पर्ची जारी करने में हो रही है, क्योंकि यहां सिर्फ दो ही काउंटर हैं. पर्ची लेने और जांच घर पहुंचने में ही लोगों का समय बीत जा रहा है.