Ranchi Sadar CO Munshi Ram Arrest: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रांची ने रांची सदर के अंचल अधिकारी मुंशी राम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जमीन से जुड़े किसी मामले में उन्होंने रिश्वत की मांग की थी. पार्टी रिश्वत देने को तैयार नहीं था. जब अंचल अधिकारी ने बिना रिश्वत लिए काम करने से मना कर दिया, तो शिकायतकर्ता ने एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) में लिखित शिकायत की. एसीबी ने शिकायत की जांच की और उसे सही पाया. इसके बाद मुंशी राम की गिरफ्तारी के लिए एसीबी के अधिकारियों ने जाल बिछाया और गुरुवार को उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
मुंशी राम को अपने साथ ले गई एसीबी की टीम
रिश्वत के पैसे के साथ अंचल अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ ले गई. एसीबी मुख्यालय में सीओ मुंशी राम से पूछताछ जारी है. समाचार लिखे जाने तक एसीबी ने यह नहीं बताया है कि सीओ मुंशी राम के पास से कितने रुपए बरामद हुए हैं.
रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जमीन संबंधी काम के बदले में रिश्वत ले रहे थे सीओ मुंशी राम
एसीबी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एसीबी को रांची सदर सीओ मुंशी राम के खिलाफ शिकायत मिली थी कि जमीन से संबंधित किसी काम के बदले में उन्होंने रिश्वत की मांग की थी. एसीबी ने संबंधित व्यक्ति की मदद से मुंशी राम को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें
न्यू ईयर के पहले दिन खूब छलके जाम, 27.52 करोड़ की शराब गटक गया झारखंड
Kal Ka Mausam: झारखंड का तापमान 4.4 डिग्री, आज ही जान लें कैसा रहेगा कल का मौसम
मंईयां सम्मान योजना : हेमंत सोरेन 56 लाख महिलाओं के खाते में इस दिन ट्रांसफर करेंगे 140 करोड़ रुपए