11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि प्रशासन ने परीक्षार्थियों में उत्पन्न संशय को किया दूर, OMR शीट में सिर्फ भरा जायेगा ये डिटेल

रांची विवि द्वारा पीजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका का पहला पन्ना ओएमआर बेस्ड शीट होगा. सीटिंग में परीक्षा की पाली को भरना होगा. सेमेस्टर कॉलम में परीक्षार्थी अपने सेमेस्टर को भरेंगे.

Ranchi University: रांची विवि द्वारा पीजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका का पहला पन्ना ओएमआर बेस्ड शीट होगा. इसमें परीक्षार्थी अपना पर्सनल डिटेल डालेंगे. जबकि सवालों का जवाब वे पूर्व की तरह उत्तरपुस्तिका में लिखेंगे. विवि की पीआरओ डॉ स्मृति सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा पूरी परीक्षा ओएमआर शीट पर लिखे जाने पर उत्पन्न संशय को दूर किया है. डॉ सिंह ने कहा परीक्षार्थी रेगुलर व एक्स (पूर्ववर्ती) हैं, तो उन्हें कि ओएमआर शीट में उक्त कॉलम को रंगना होगा. इसी प्रकार अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका लेने पर उसका नंबर भी भरेंगे.

सीटिंग में परीक्षा की पाली को भरना होगा. सेमेस्टर कॉलम में परीक्षार्थी अपने सेमेस्टर को भरेंगे. पेपर नंबर में परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में संबंधित पेपर के लिए दर्ज पेपर नंबर लिखेंगे व गोल घेरा को उसी अनुरूप भरेंगे. पेपर कोड में प्रवेश पत्र में संबंधित पेपर के लिए दर्ज पेपर कोड लिखेंगे और गोल घेरा को भरेंगे. कॉलेज कोड में प्रवेश पत्र में दर्ज कॉलेज का कोड लिखेंगे व उसी अनुरूप घेरा को भरेंगे. सेंटर कोड में प्रवेश पत्र में दर्ज सेंटर ऑफ एग्जाम का कोड लिखेंगे व घेरा भरेंगे. आंसर कॉपी आइडीआर नंबर में प्रवेश पत्र में दर्ज आंसर कॉपी आइडीआर नंबर को लिखेंगे व उसी अनुरूप गोल घेरा को भरेंगे.

Also Read: रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अब घर बैठे मिलेगा एडमिट कार्ड, OMR शीट पर ली जायेगी परीक्षा
पहले दिन 3029 प्रवेश पत्र डाउनलोड हुए

डॉ स्मृति सिंह ने बताया है कि पीजी सेमेस्टर तीन में कुल 8384 एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) ऑनलाइन जारी किये गये हैं. विवि में यह पहली बार व्यवस्था की गयी है. परीक्षार्थी घर बैठे एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. अब तक 3029 प्रवेश पत्र डाउनलोड हो गये हैं, जबकि 3504 प्रवेश पत्र डाउनलोड प्रोसेस में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें