25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची यूनिवर्सिटी: इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के स्टूडेंट्स बच्चों को कर रहे जागरूक, दे रहे कानून की जानकारी

नि:शुल्क विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत घरेलू हिंसा, बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम, सीनियर सिटीजन के अधिकार समेत अन्य विषयों की जानकारी दी जा रही है. इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के स्टूडेंट्स की टीम स्कूली बच्चों को जागरूक कर रही है.

रांची: रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के छात्रों द्वारा नि:शुल्क विधिक जागरूकता कार्यक्रम (फ्री लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम) का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) के सहयोग से हो रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को रांची के कोकर स्थित राम लखन सिंह यादव हाईस्कूल में विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टूडेंट्स को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गयी.

इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज की टीम छात्रों को कर रही जागरूक

रांची यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के शिक्षक निशिकांत प्रसाद एवं रिमझिम वैष्णवी के मार्गदर्शन में नि:शुल्क विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत छात्रों की अलग-अलग टीम बनायी गयी है. ये टीम अलग-अलग स्कूलों में जाकर प्रोग्राम कर रही है. आज सोमवार को छात्रों की एक टीम रांची के कोकर स्थित राम लखन सिंह यादव हाईस्कूल पहुंची. यहां स्टूडेंट्स को कानून के कई पहलुओं से अवगत कराया गया.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

घरेलू हिंसा व बाल विवाह समेत अन्य की जानकारी

नि:शुल्क विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत घरेलू हिंसा, बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम, सीनियर सिटीजन के अधिकार समेत अन्य विषयों की जानकारी दी जा रही है. इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के विद्यार्थियों की टीम में संयुक्ता बनर्जी, निधि प्रभा, राखी कुमारी, रितिका आनंद, अक्षत कुमार एवं अंबेश चौबे ने जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल के बच्चे, स्कूल की प्रिंसिपलएवं शिक्षकगण के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बेबी सिन्हा मौजूद थीं.

Also Read: झारखंड: जमशेदपुर शहर में जल संकट, ट्रीटमेंट के बाद भी पीने लायक नहीं है पानी, ये है वजह

सोमवार को भी चला नि:शुल्क विधिक जागरूकता कार्यक्रम

नि:शुल्क विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को भी इन छात्रों की टीम ने रांची के कांके स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को कानून का पाठ पढ़ाया. इस मौके पर छात्राओं के साथ इंचार्ज व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से राजेंद्र महतो उपस्थित थे.

Also Read: सीसीएल कर्मी आशीष बनर्जी की हालत नाजुक, ड्यूटी जाने के दौरान अपराधियों ने मारी थी गोली, पढ़िए ये भी न्यूज

लोगों में जागरूकता के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम

आपको बता दें कि यह प्रोग्राम एनएलयू बेंगलुरु एवं लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित फ्री लीगल एंड कॉम्पीटिशन के तहत इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज द्वारा कराया जा रहा है. इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों एवं बच्चों को कानूनी जानकारी देने, उनके अधिकार एवं उनके उत्तरदायित्व से अवगत कराया गया.

Also Read: PHOTOS:अमन साहू के गुर्गों की गोलीबारी में घायल ATS डीएसपी व दारोगा की हालत स्थिर, जांच में जुटी CID की टीम

स्टूडेंट्स की 3 और टीमें चला रही जागरूकता कार्यक्रम

इस कॉम्पीटिशन के तहत यह कार्यक्रम अभी कई और दिनों तक स्कूलों में चलाया जाएगा. इसके बाद टीम अलग-अलग वेंडर्स के पास जा कर एवं जेल में जाकर कैदियों को भी कानूनी प्रावधानों से अवगत कराएंगे. इस टीम के अलावा 3 और टीमें लोगों को जागरूक कर रही हैं. इन टीमों ने प्रेम मंजरी हाईस्कूल रातू, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मांडर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अनगड़ा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ओरमांझी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नामकुम समेत अन्य में इस प्रोग्राम का आयोजन किया. इसमें विश्वजीत तिवारी, शांभवी, गरिमा, ऊषा, अक्ष, रोशन, आदर्श, शीतल, अंगिका, शुभम, शिवम, आकृति, माधव, हेमा सिंह समेत अन्य शामिल हैं.

Also Read: अपराधी अमन साहू के गुर्गों ने एटीएस डीएसपी और रामगढ़ के दारोगा को मारी गोली, मेडिका में भर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें