नामकुम (रांची), राजेश वर्मा: झारखंड में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला. इस दौरान रांची के नामकुम इलाके में आंधी-तूफान में विशाल पेड़ वाहनों पर गिर गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है. इन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. इस सड़क हादसे में कार सवार पूरी तरह सुरक्षित हैं.
युवक व युवती की मौत
रांची के नामकुम क्षेत्र में मंगलवार की शाम आयी आंधी में सड़क किनारे खड़ा विशाल पेड़ पास से गुजर रहे कार, स्कूटी एवं दो बाइक सवारों पर गिर गया. इसमें स्कूटी सवार सोनू कुमार साहू (26 वर्ष) पिता बसंत साहू, बेडवाडी गोंदलीपोखर निवासी की मौत हो गयी, जबकि इलाज के दौरान ज्योति भारती (साहिबगंज) की भी मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों को गंभीर अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया गया है. घायलों में उदित मरांडी (साहिबगंज), आशा मुर्मू (गोड्डा) एवं झुनकी देवी (हेसल अनगड़ा) शामिल हैं. कार (जेएच 05 सी डब्ल्यू 6264) में सवार तीनों युवक सुरक्षित हैं.
वाहनों पर पेड़ गिरते ही मची अफरा-तफरी
रांची में मौसम का मिजाज बदला. आंधी चली. गाड़ियों पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सोनू एवं झुनकी देवी खेलगांव स्थित ओरियंट क्राफ्ट कंपनी में काम कर स्कूटी (जेएच 01एफजे 7333) से घर लौट रहे थे. वहीं सीआईटी के छात्र उदित मरांडी, आशा मुर्मू एवं ज्योति भारती बाइक से सीआईटी लौट रहे थे. कार सवार पुरुलिया जा रहे थे. जैसे ही तीनों वाहन सिलवे टाटी बस्ती पहुंचे. विशाल गुलमोहर का पेड़ उन पर गिर गया. पेड़ के गिरते ही अफरा-तफरी मच गयी.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. पुलिस ने हाइड्रा की मदद से पेड़ को सड़क से किनारे कर आवागमन सामान्य कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है.
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी