17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Weather: सोनाहातू में ऐतिहासिक गंगा मंदिर जलमग्न, जानें आपके यहां कितनी हुई बारिश

Ranchi Weather: झारखंड में 36 घंटे से हो रही बारिश से नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. सोनाहातू में ऐतिहासिक गंगा मंदिर जलमग्न हो गया.

Ranchi Weather: झारखंड में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. सोनाहातू में स्वर्णरेखा नदी भी उफान मार रही है. भारी बारिश की वजह से नदी के किनारे पत्थर के चट्टान पर बना ऐतिहासिक सतीघाट गंगा मंदिर सोमवार को जलमग्न हो गया. कांके डैम ओवरफ्लो हो गया. डैम के तीनों फाटक खोल दिए गए.

कांके डैम हो रहा ओवरफ्लो, तीनों फाटक खोले गए

पिछले साल की तुलना में हटिया डैम में 5 फीट और रुक्का डैम में 7 फीट पानी अधिक है. राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश की वजह से कांके डैम में जलस्तर काफी बढ़ गया. तीनों फाटक को खोलकर जलस्तर को नियंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. कांके डैम का अधिकतम जलस्तर 28 फीट है.

Ganga Mandir Submerged In Swarnarekha River 1
स्वर्णरेखा नदी में चट्टान पर स्थित गंगा मंदिर (बारिश से पहले). फोटो : प्रभात खबर

कांके डैम में पिछले साल से 9 फीट अधिक पानी

पिछले साल की तुलना में फिलहाल रांची के कांके डैम में लगभग 9 फीट अधिक पानी है. पिछले साल इस डैम में 18.8 फीट पानी था. इधर, हटिया व रुक्का डैम के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है. हटिया डैम में फिलहाल 31.11 फीट पानी है. यहां भी पिछले साल की तुलना में 5 फीट पानी अधिक है. हालांकि, अब भी डैम में क्षमता से लगभग 7 फीट पानी काम है. इस डैम की अधिकतम क्षमता 39 फीट है.

रांची के 3 बांधों का जलस्तर

डैम का नामडैम की अधिकतम क्षमतावर्तमान जलस्तरपिछले साल का जलस्तर
कांके28 फीट28 फीट18.8 फीट
हटिया39 फीट31.11 फीट26.9 फीट
रुक्का36 फीट32.04 फीट25.04 फीट

वर्तमान में रुक्का डैम का जलस्तर 32.04 फीट है. इस डैम की अधिकतम क्षमता 36 फीट है. अभी भी डैम में क्षमता से लगभग चार फीट पानी कम है. हालांकि, पिछले साल की तुलना में यहां 7 फीट अधिक पानी है. विभागीय अभियंताओं ने बताया कि डैम में पर्याप्त पानी है. अगले 6 माह तक जलापूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होगी.

झारखंड में कहां-कितनी वर्षा हुई

क्रम संख्याकेंद्र का नामकितनी वर्षा हुई
1.मांडर22.2 मिलीमीटर
2.महेशपुर77.0 मिलीमीटर
3.गोईलकेरा50.8 मिलीमीटर
4.बालूमाथ68.0 मिलीमीटर
5.रायडीह60.4 मिलीमीटर
6.बोरियो25.2 मिलीमीटर
7.कुड़ू29.2 मिलीमीटर
8.गोड्डा44.2 मिलीमीटर
9.नामकुम48.8 मिलीमीटर
10.जामताड़ा92.6 मिलीमीटर
11.कोलेबिरा12.2 मिलीमीटर
12.पत्थरगामा18.2 मिलीमीटर
13.गोमिया26.6 मिलीमीटर
14.तोपचांची58.0 मिलीमीटर
15.बगोदर68.6 मिलीमीटर
16.अमरापाड़ा47.0 मिलीमीटर
17.नीमडीह72.4 मिलीमीटर
18.मनोहरपुर27.4 मिलीमीटर
19.राजमहल30.0 मिलीमीटर
20.चास92.6 मिलीमीटर
21.चक्रधरपुर63.6 मिलीमीटर
22.सतगावां60.0 मिलीमीटर
23.मरकच्चो112.0 मिलीमीटर
24.टंडवा163 मिलीमीटर
25.लावालौंग143 मिलीमीटर
26.सिमरिया142 मिलीमीटर
27.मैथन140 मिलीमीटर
28.गुड़ाबांदा121 मिलीमीटर
29.गोविंदपुर118 मिलीमीटर
30.सिंदरी112 मिलीमीटर
31.पुटकी112 मिलीमीटर
32.चंद्रपुरा112 मिलीमीटर
33.चंदनकियारी110 मिलीमीटर
34.पंचेत107 मिलीमीटर
35.घाटशिला106 मिलीमीटर
36.लातेहार106 मिलीमीटर
37.मुसाबनी104 मिलीमीटर
38.पोटका104 मिलीमीटर
39.चाकुलिया102 मिलीमीटर
40.करमाटांड़102 मिलीमीटर
41.जमशेदपुर100 मिलीमीटर
42.धालभूमगढ़98 मिलीमीटर
43.परसाबाद98 मिलीमीटर
44.जामताड़ा92 मिलीमीटर
45.पुटकी91 मिलीमीटर
46.कोडरमा85 मिलीमीटर
47.कांके (रांची)85 मिलीमीटर
48.हजारीबाग83 मिलीमीटर

Also Read

डालटेनगंज से गुजर रहा मानसून ट्रफ, रांची-जमशेदपुर से इतना दूर डीप डिप्रेशन, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

झारखंड : 24 घंटे झमाझम बारिश से बांधों का जलस्तर बढ़ा, नदियां उफान पर, 4 की मौत

101.6 मिमी बारिश से बेहाल धनबाद, गोधर में गैस रिसाव, आज सभी पब्लिक स्कूल बंद

Landslide in Dumka: झारखंड में भारी बारिश से मसानजोर पहाड़ पर भू-स्खलन, 2 दुकानें जमींदोज

Jharkhand Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें