15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Political news : कांग्रेस विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने कमलेश और प्रदीप बेलगाम गये

महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने का शताब्दी वर्ष मना रही है कांग्रेस. प्रदेश अध्यक्ष ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शताब्दी समारोह में शामिल होना गर्व की बात है.

रांची. कांग्रेस की केंद्रीय विस्तारित कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को कर्नाटक के बेलगाम में बुलायी गयी है. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के केंद्रीय नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में देशभर के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल के नेताओं को भी बुलाया गया है.

वर्ष 1924 में गांधी अध्यक्ष बनाये गये थे

ज्ञात हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरे हुए हैं. वर्ष 1924 में गांधी अध्यक्ष बनाये गये थे. इसी मौके पर बेलगाम में बैठक बुलायी गयी है. इधर, विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव कर्नाटक के बेलगाम गये हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शताब्दी समारोह में शामिल होना गर्व की बात है. महात्मा गांधी ने सत्य व अहिंसा का संदेश दिया है. उसी रास्ते पर देश को ले जाने के लिए कांग्रेस कृत संकल्पित है. इधर, राजधानी के कांग्रेस भवन में भी समारोह आयोजित किया जायेगा. गांधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी और प्रदर्शनी आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें