16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : रांची को जल्द मिलेगा एक और फ्लाइओवर : सीएम

सिरमटोली फ्लाइओवर का औचक निरीक्षण

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राजधानी रांची में सिरमटोली चौक से मेकन चौक तक बन रहे निर्माणाधीन फ्लाइओवर का औचक निरीक्षण किया. मौके पर विधायक कल्पना सोरेन और राज्य सरकार के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने फ्लाइओवर के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों से फ्लाइओवर के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष ध्यान दें. अधिकारियों ने बताया कि फरवरी 2025 के अंत तक फ्लाइओवर का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. तब इस पर परिचालन शुरू किया जा सकता है. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम श्री सोरेन ने कहा : पूर्व में भी राज्य सरकार द्वारा कांटाटोली से सिरमटोली चौक तक बने फ्लाइओवर को तय समय से पहले ही राजधानीवासियों को समर्पित किया जा चुका है. रांची को जल्द ही एक और फ्लाइओवर मिलेगा. सिरमटोली चौक से मेकन चौक तक बन रहा यह फ्लाइओवर भी निर्धारित समय से पहले ही रांची वासियों को समर्पित किया जा सके, इसके लिए पदाधिकारी, इंजीनियर और फ्लाइओवर निर्माण में लगे श्रमिक पूरी मेहनत व लगन से अपने-अपने कार्य में जुटे हैं. सीएम ने कहा : हमारा प्रयास है कि इस फ्लाइओवर परियोजना का भी जल्द शुभारंभ हो, ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फ्लाइओवर चूंकि रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से गुजर रहा है, इसीलिए रेल गाड़ियों के आवागमन से संबंधित बिंदुओं का भी ध्यान रखा जा रहा है. इस फ्लाइओवर की देश और राज्य में एक अलग पहचान होगी. यह अपने आप में अनोखा फ्लाइओवर होगा.

रेलवे ट्रैक के ऊपर छह सेगमेंट का काम पूर

ासिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण के क्रम में केबल स्टे ब्रिज का काम तेजी से किया जा रहा है. जरूरत के मुताबिक रेलवे से ब्लॉक लेकर केबल का काम किया जा रहा है. इंजीनियरों ने बताया कि केबल स्टे ब्रिज निर्माण के तहत कुल 11 सेगमेंट में काम होना है. इसमें छह सेगमेंट में काम हो गया है. चार सेगमेंट का पटेल चौक की ओर से व दो सेगमेंट का काम निवारणपुर की ओर से किया गया है. पांच सेगमेंट में काम बाकी है. इनमें से तीन सेगमेंट बिल्कुल रेलवे लाइन के ऊपर हैं. इस पर भी जल्द काम शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें