17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में भव्य रथ यात्रा कल, जगन्नाथपुरी में 5 वॉच टावर से होगी मेले की निगरानी

Rath Mela Ranchi: रांची के धुर्वा में भव्य रथ मेला की तैयारी पूरी हो गई है. नेत्रदान के दिन डीसी और एसएसपी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. बताया कि सुरक्षा कैसी रहेगी.

Rath Mela Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में ओड़िशा के पुरी की तरह भव्य रथ यात्रा रविवार (7 जुलाई) को निकाली जाएगी. रथ यात्रा के दौरान रांची के धुर्वा में 10 दिन का मेला भी लगता है. इस मेले की तैयारी पूरी हो गई है. मेला की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का अधिकारियों ने शनिवार (6 जुलाई) को जायजा लिया.

रांची के डीसी-एसपी ने लिया रथ मेला की तैयारी-सुरक्षा का जायजा

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने जगन्नाथपुर रथ यात्रा मेला की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार मेहता एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

मंदिर समिति के पदाधिकारियों को डीसी ने दिए जरूरी निर्देश

मेला परिसर में व्यवस्था का जायजा लेते हुए वरीय अधिकारियों ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर से मौसीबाड़ी तक की रथ यात्रा के रूट का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा सुनिश्चित करने का भी निर्देश आयोजकों को दिया.

मेला परिसर में 24 घंटे बिजली समेत होंगी ये सुविधाएं

वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने दुकानदारों से कहा कि वे निर्धारित स्थान तक ही अपनी दुकानें लगाएं, ताकि रथ यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया रविवार को दोपहर 3:30 बजे पूरे विधि-विधान से रथ यात्रा की शुरुआत होगी. मेला परिसर में 24 घंटे बिजली, चलंत शौचालय, पानी, अग्निशमन एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.

मेले की निगरानी के लिए लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे

वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मेला परिसर में 5 वॉच टावर और सीसीटीवी लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके लिए संयुक्त आदेश भी जारी किया जा चुका है. बड़े वाहनों को मेला क्षेत्र में आने से रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है.

Also Read

Rath Mela: एकांतवास से बाहर आए भगवान जगन्नाथ, प्रभु को देख भक्त हुए भाव विभोर, आप भी देखें VIDEO

रांची में जगन्नाथपुर रथ मेले को लेकर भव्य तैयारी, जानें क्या-क्या है व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें