16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GST में सुधार, बढ़ा डीजल-पेट्रोल से मिलने वाले राजस्व

सरकार को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जीएसटी से मिलने वाले राजस्व में व्यापक सुधार हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष में सरकार को जीएसटी के वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 35.10% राजस्व मिला है. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान यह 29.14% था. डीजल-पेट्रोल से मिलनेवाले राजस्व में भी वृद्धि दर्ज की गयी है.

Ranchi news: चालू वित्तीय वर्ष (2022-23) के दौरान राज्य सरकार को जुलाई महीने तक कुल 19377.49 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. यह राजस्व वसूली के वार्षिक लक्ष्य का 20.53 प्रतिशत है. पिछले वित्तीय (2021-22) वर्ष के दौरान इसी अवधि में सरकार को वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 20.70 प्रतिशत राजस्व मिला था. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य के अपने राजस्व स्रोतों का प्रदर्शन बेहतर रहा. केंद्रीय सहायता व अनुदान मद में पिछले वर्ष की उपलब्धि के मुकाबले गिरावट दर्ज की गयी है.

राजस्व में व्यापक सुधार

सरकार को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जीएसटी से मिलनेवाले राजस्व में व्यापक सुधार हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष में सरकार को जीएसटी के वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 35.10% राजस्व मिला है. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान यह 29.14% था. डीजल-पेट्रोल से मिलनेवाले राजस्व में भी वृद्धि दर्ज की गयी है.

Also Read: झारखंड विधानसभा में फाइनल होगा स्थानीयता का प्रारूप, दूर होंगे सभी पेच, जानें किस जिले में कब हुआ सर्वे
Undefined
Gst में सुधार, बढ़ा डीजल-पेट्रोल से मिलने वाले राजस्व 2
राज्य में उत्पाद से मिलनेवाले राजस्व की स्थिति सबसे खराब

राज्य के अपने राजस्व स्रोतों में उत्पाद से मिलनेवाले राजस्व की स्थिति सबसे खराब रही. सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान उत्पाद से 2500.00 करोड़ रुपये राजस्व मिलने का लक्ष्य निर्धारित किया था. हालांकि जुलाई तक इसके मुकाबले सरकार को सिर्फ 509.72 करोड़ रुपये का राजस्व ही मिला. यह उत्पाद के वार्षिक लक्ष्य का सिर्फ 20.39% है. केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में सरकार को जुलाई तक 6650.61 करोड़ रुपये मिले हैं. यह वार्षिक लक्ष्य का 24.62% है. चालू वित्तीय वर्ष में सरकार को केंद्रीय सहायता व अनुदान मद में 10.31% राशि ही मिली है. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान इस अवधि में केंद्रीय सहायता व अनुदान मद में वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 13.60% राशि मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें