RIMS Central Lab: रांची-रिम्स में सेंट्रल लैब स्थापित करने का काम अंतिम चरण में है, लेकिन इसके शुरू होने में अभी समय लग सकता है क्योंकि निविदा में एल-वन हुई कंपनी ने प्रबंधन से उपकरण उपलब्ध कराने के लिए कुछ समय की मांग की है. वहीं, लैब के कुछ उपकरण के निविदा की प्रक्रिया भी अभी पूरी नहीं हुई है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि लैब शुरू होने में अप्रैल तक का समय लग सकता है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लैब का निरीक्षण कर शीघ्र इसे शुरू करने का निर्देश दिया था.
अत्याधुनिक मशीन लगायी जायेगी
यहां बता दें कि लैब को अत्याधुनिक मशीनों से लैस किया जायेगा. इनमें ऑटो एनालाइजर, यूरिन ऑटो इनालाइजर, कॉग्लेशन ऑटो इनालाइजर, हेमेटोलॉजी ऑटोएनालाइजर मशीनें शामिल हैं. लैब में अब फर्नीचर का काम हो रहा है, जो एक सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है. इधर, लैब के शुरू होने से 24 घंटे ब्लड जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी. जांच के साथ-साथ रिपोर्ट भी मरीजों को यहीं पर मिल जायेगी.
एल-वन आयी कंपनी ने की थी समय की मांग
रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने कहा कि निविदा में एल-वन आयी कंपनी ने प्रबंधन से कुछ समय की मांग की थी. क्रय समिति में भी इस पर विचार किया गया था. कंपनी को यथाशीघ्र मशीनें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इस बीच अन्य सभी कार्य पूरे कर लिये जायेंगे.
ये भी पढ़ें: Mustard Oil Price: सरसों तेल हुआ सस्ता, कब से इसकी कीमत में और आएगी गिरावट?
ये भी पढ़ें: टाटा स्टील गम्हरिया को प्रतिष्ठित JIPM एक्सीलेंस अवार्ड 2024, 21 मार्च को जापान में मिलेगी ट्रॉफी
ये भी पढ़ें: BAU में तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला आज से, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन, कब होगी महिला कृषक गोष्ठी?
ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त मंत्री और कोयला मंत्री से मिले झारखंड के मंत्री राधाकृष्ण किशोर, 1.36 लाख करोड़ बकाया मांगा