रांची : रिम्स ब्लड बैंक को एफरेसिस मशीन मिल जाने से अब सुबह नौ से रात नौ बजे तक प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं. ब्लड बैंक में दो एफरेसिस मशीन होने से एक का उपयोग सामान्य मरीजों का कंपोनेंट तैयार करने में व दूसरी मशीन का उपयोग प्लाज्मा दान के लिए होगा. ऐसे में प्रतिदिन 10 से 12 लोग प्लाज्मा डोनेट कर सकेंगे.
वर्तमान में एक ही मशीन का उपयोग सामान्य मरीजों के कंपोनेंट तैयार करने व प्लाज्मा दान के लिए होने से मुश्किल से पांच से छह प्लाज्मा डोनेशन हो पाता है. रिम्स में प्लाज्मा के इंचार्ज डॉ मिथलेश कुमार ने बताया कि दो मशीन होने से हम 12 घंटे तक प्लाज्मा डोनेशन कर पायेंगे. मशीन के इंस्टालेशन का काम चल रहा है. एक से दो दिन में मशीन काम करने लगेगी.
Post by : Prirtish Sahay