-
नियुक्ति में गड़बड़ी मामले में चयन समिति ने रिम्स निदेशक को दोबारा पत्र भेजा
-
विज्ञापन की अर्हता व निर्देश के अनुसार कार्य किया गया
-
ईमानदारी व निष्ठापूर्वक पूरी की गयी चयन की प्रक्रिया
रांची : रिम्स में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोमवार को चयन समिति की अध्यक्ष डॉ मंजू गाड़ी ने रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह को दोबारा पत्र भेज कर अपना पक्ष रखा है.
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि विज्ञापन संख्या 955 (A) एवं 955(B) द्वारा तृतीय व चतुर्थ वर्ग के पद पर नियुक्ति की गयी. विज्ञापन की अर्हता व आपके द्वारा समय-समय पर प्राप्त निर्देश के अनुसार कार्य किया गया. समिति के सदस्यों ने ईमानदारी व निष्ठापूर्वक चयन की प्रक्रिया पूरी की. समिति के सदस्यों ने बिना पक्षपात के अभ्यर्थियों का चयन किया.
डॉ मंजू गाड़ी ने लिखा है कि स्वास्थ्य विभाग के (15 जून) जिस निर्देश के आलोक में जांच समिति का प्रतिवेदन दिया गया है, वह चयन समिति को नहीं मिला है. प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाये. चयन समिति द्वारा दिये गये दोबारा जवाब पत्र में सभी सदस्यों के सहमति युक्त हस्ताक्षर पत्र संलग्न किया गया है. वहीं जवाब की प्रति स्वास्थ्य विभाग को भी भेजी गयी है.