14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : RINPAS की प्रभारी निदेशक डॉ जयती सिमलई के खिलाफ FIR दर्ज, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Jharkhand News : रिनपास में भर्ती विक्षिप्त महिला मरीज तैरु निशा की मौत मामले में रिनपास की प्रभारी निदेशक डॉ जयती सिमलई के खिलाफ रविवार को कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. महिला मरीज की मौत डॉ जयती सिमलई की कार की चपेट में आने से हुयी थी. कांके थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Jharkhand News : रिनपास में भर्ती विक्षिप्त महिला मरीज तैरु निशा की मौत मामले में रिनपास की प्रभारी निदेशक डॉ जयती सिमलई के खिलाफ रविवार को कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. महिला मरीज की मौत डॉ जयती सिमलई की कार की चपेट में आने से हुयी थी. कांके थाना में प्रभारी निदेशक के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 279, 304(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सिविल कोर्ट में पतराटोली निवासी सोनू मुंडा ने सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया था. केस की सुनवाई करते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मिथिलेश कुमार सिंह ने कांके थाना को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

प्राथमिकी दर्ज कर दिया जांच करने का आदेश

अदालत के आदेश के बाद कांके थाना ने डॉ जयती सिमलई के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बहस के दौरान सोनू मुंडा के अधिवक्ता इशान तिवारी ने अदालत से आग्रह किया है कि प्रभारी निदेशक डॉ जयती सिमलई को निदेशक के पद से हटाकर कहीं और भेजा जाये. वे जांच को पद का दुरुपयोग कर प्रभावित कर सकती हैं. शिकायतकर्ता की बहस के बाद अदालत ने कांके थाना प्रभारी को धारा 156 (3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है.

Also Read: Jharkhand High Court के जस्टिस एसएन पाठक ने जज आवास का किया उद्घाटन, आम्रेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना

क्या है पूरा मामला

डॉ जयती सिमलई (तब प्राफेसर एंड एचओडी साइकेट्रिक विभाग) 2 मार्च 2022 को महिला वार्ड में महिला रोगी को देखने अपनी कार (जेएच 01 सीसी 9687) से जा रही थीं. तभी 73 वर्षीया तैरु निशा उनकी कार की चपेट में आने से घायल हो गयी थी. दुर्घटना में महिला रोगी बुरी तरह जख्मी हो गयी थी. बेहतर इलाज के लिए महिला रोगी को रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत 14 अप्रैल 2022 को हो गयी थी. महिला रोगी को वर्ष 1994 में पटना सेंट्रल जेल से इलाज के लिये रिनपास में भर्ती कराया गया था.

Also Read: नीति आयोग की बैठक : CM हेमंत सोरेन ने सुखाड़ से निबटने को लेकर झारखंड के लिए मांगा Special Package

डॉ जयती सिमलई ने शो कॉज का दिया था जवाब

आपको बता दें कि महिला विभाग के कैंपस में चार पहिया वाहन पूरी तरह से वर्जित है. तब तत्कालीन प्रभारी निदेशक डॉ सुभाष सोरेन ने डॉ जयती सिमलई को शो कॉज किया था. तब जयती सिमलई ने निदेशक को दिये जवाब में बताया था कि 2 मार्च 2022 को उनकी तबीयत खराब थी. उस दिन वह अपनी कार से वार्ड के भीतर रोगी को देखने जा रही थीं. तभी महिला रोगी तैरु निशा वार्ड के भीतर एक मोड़ पर अचानक उनकी कार की चपेट में आ गयी थी. जिससे वह घायल हो गयी थी. तब इलाज के लिए महिला रोगी के रिम्स भेजा गया था. घायल रोगी के साथ गयी रिनपास की सिस्टर मुनरेन बारला ने बरियातू पुलिस को बताया था कि तैरु निशा वार्ड के अंदर करंज का पेड़ गिरने से घायल हुयी थी.

रिपोर्ट : गुलाम रब्बानी, कांके, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें