Road Accident: तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार-रांची-टाटा मार्ग पर कांची नदी के पुल के समीप झारखंड के पूर्व मंत्री राजा पीटर की कार को कंटेनर ने सामने से टक्कर मार दी. राजा पीटर बाल-बाल बच गए हैं. उनको हल्की चोट आयी है. सड़क हादसे में कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. कंटेनर का ड्राइवर टक्कर मारने के बाद भागने लगा. इसकी सूचना राजा पीटर ने तमाड़ पुलिस को दी. इसके बाद ड्राइवर को तमाड़ के पास पकड़ लिया गया.
कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी-राजा पीटर
सड़क हादसे के संबंध में पूर्व मंत्री राजा पीटर ने बताया कि वे तमाड़ से बुंडू एसबीआई बैंक जा रहे थे. इसी बीच रांची-टाटा मार्ग पर कांची पुल के समीप सिंगल लेन में सामने से आ रही कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि अनहोनी थी, जो टल गयी. वे सुरक्षित हैं.
हादसे के बाद भाग रहा था कंटेनर ड्राइवर
कंटेनर का ड्राइवर टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से भागने लगा. पूर्व मंत्री राजा पीटर ने तत्काल तमाड़ पुलिस को इसकी सूचना दी. तमाड़ पुलिस सूचना मिलते ही एक्शन में आयी और भागते कंटेनर ड्राइवर को तमाड़ के पास पकड़ लिया.
कंटेनर के ड्राइवर और खलासी से पूछताछ कर रही पुलिस
तमाड़ के थाना प्रभारी रोशन कुमार झा सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. कंटेनर के ड्राइवर और खलासी को पुलिस ने पकड़ लिया है. तमाड़ थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में अपराधियों का दुस्साहस! दिनदहाड़े गवाह का मर्डर करने आए क्रिमिनल को ही लग गयी गोली, रिम्स में भर्ती
ये भी पढ़ें: रांची को महाकुंभ स्पेशल 10 ट्रेनों की सौगात, पहली ट्रेन 19 जनवरी से, ये है ट्रेनों की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: रांची के हिंदपीढ़ी की अपहृत सगी बहनों का अब तक सुराग नहीं, जांच में जुटी एसआईटी