रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मैच खेले गये. सुकुरहुटू में खेले गये पहले मैच में रॉकमैंस जूनियर ने जैप को छह विकेट से हराया. वहीं नेहरू ग्राउंड में खेले गये दूसरे मैच में डांगी सीए ने रेलवे युवा सीए को 105 रनों से पराजित किया. जैप: 76 रन (रोशन पांच, रौनक तीन व वर्नित दो विेकट). रॉकमैंस जूनियर: 4/77 (श्रेयश 30 नाबाद, शिवम 23 नाबाद, आर्यव दो विकेट). डांगी सीए: 8/152 (अमन 49, समक्ष 20, सत्यम, अमन व निखिल दो-दो विकेट). रेलवे युवा सीए: 47 रन (हर्ष तीन व यश दो विकेट).
संत थॉमस स्कूल ने मिल्लत अकादमी को 144 रनों से हराया
गोलचक्कर मैदान में चल रहे वेंचर स्किल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को संत थॉमस स्कूल ने मिल्लत अकादमी को 144 रनों से हराया. संत थॉमस स्कूल: 191 रन (अविराज 78, आरव 23, सैफ पांच व अयान तीन विकेट). मिल्लत अकादमी: 47 रन (आदित्य चार, शिवम व आरव दो-दो विेकट).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है