रांची. रांची शहर में अब नारियल और डाभ के अवशेषों से रस्सी बनायी जायेगी. इसे लेकर नगर निगम द्वारा नागाबाबा खटाल वेजिटेबल मार्केट में क्वायर मशीन लगायी गयी है. निगम ने इस मशीन के संचालन का जिम्मा अंजनी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपा है. शनिवार को इस मशीन का निरीक्षण करने के लिए उप प्रशासक रविंद्र कुमार नागाबाबा खटाल मार्केट पहुंचे. यहां उन्होंने समूह की महिलाओं को मशीन के सुचारू रूप से संचालन करने के साथ मैक्सिमम आउटपुट उत्पन्न करने का निर्देश दिया. उन्होंने सुपरवाइजर को भी निर्देश दिया कि मार्केट में कोई कचरा डंप नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें.
खुले में अब तक फेंका जाता था डाभ
रांची शहर में अब तक डाभ और नारियल के निस्तारण के लिए विशेष व्यवस्था नहीं थी. दुकानदार भी इसे बेचने के बाद खुली जगहों पर फेंक देते थे. इससे डाभ नारियल का ढेर सड़कों के किनारे जमा हो जाता था. लेकिन अब इस मशीन के लग जाने से शहर में यहां-वहां फेंके गये डाभ और नारियल के ढेर खत्म हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है