रांची. रांची और हटिया आरपीएफ की टीम ने हटिया और टाटीसिलवे स्टेशन में अभियान चलाकर 46 हजार रुपये मूल्य से अधिक की शराब जब्त की है. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जब्त शराब को मंगलवार को आरपीएफ ने रांची उत्पाद विभाग की टीम के हवाले कर दिया. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन में जांच के दौरान एक लावारिस प्लास्टिक बैग प्लेटफार्म नंबर 2 पर लिफ्ट के पास मिला. जांच के दौरान बैग से 10 बोतल विभिन्न कंपनियों की शराब की बोतलें मिली. इसका अनुमानित मूल्य करीब 5100 रुपये है. वहीं टाटीसिलवे स्टेशन पर बरामद बैग से शराब की 82 बोतल शराब जब्त की गयी. इन शराब की बोतलों की कुल कीमत करीब 41,820 रुपये है. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चलाकर नशे के कारोबारी और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है