रांची. खेल विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण व स्वदेशी खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन शुक्रवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेल निदेशक संदीप कुमार ने किया. इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गुलेल, पारंपरिक तीरंदाजी, सिखौर, गेड़ी दौड़, फुटबॉल और हॉकी की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. तीरंदाजी के अंडर-19 वर्ग में धनबाद के शिवा हंसदा पहले, पश्चिम सिंहभूम के योगेंद्र हेस्सा दूसरे और धनबाद के विमल सोरेन तीसरे स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की सुबिता सोरेन पहले, पश्चित सिंहभूम की अप्रैल पूर्ति दूसरे और सरायकेला खरसावां की सुनिन टूटी तीसरे स्थान पर रहीं. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, संयुक्त निदेशक साझा राज किशोर खाखा, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, अजय झा, कई जिलों के डीएसओ सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है