रांची : लंबे समय से आंदोलनरत रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर पुलिस ने शुक्रवार को लाठियां बरसाई हैं. वह सुरक्षा घेरा तोड़कर अलग रास्तों से सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे. सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश तो वह बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गये. इस दौरान पथराव हो गया. जिससे दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गये. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
सहायक पुलिस कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल गया था वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता करने
दरअसल सुबह में सहायक पुलिस कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता करने गये था. जहां 1 साल अनुबंध बढ़ाने और वेतन बढ़ोतरी पर सहमित बनी. वहां से वापस लौटने के बाद वे सभी उठकर सीएम आवास का घेराव करने पहुंच गये. जहां उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गयी. इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह उनसे उलझ गए. इस दौरान वहां पर पथराव हो गया जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. सूचना तो यह भी है कि वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गयी है.
विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान भी किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि सहायक पुलिसकर्मी लंबे समय से आंदोलनरत हैं. इससे पहले भी उन्होंने विशेष सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. उनकी बहाली उस वक्त की तत्कालीन सरकार रघुवर दास के समय साल 2017 में हुई थी. इसका मकसद राज्य के 12 नक्सल प्रभावित जिलों में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने में पुलिस कर्मियों की सहायता करना था. तब से लेकर आज तक उन्हें दस हजार रुपये ही मिलता है. उनकी मांग है कि सहायक पुलिस कर्मियों की सेवा स्थायी की जाए और उन्हें पुलिस सेवा में समायोजित कर दिया जाए.
Also Read: झारखंड में मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से सरकार की ये योजनाएं प्रभावित, नहीं हो रहा समस्याओं का समाधान