13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव का ईडी दफ्तर में सवालों से सामना

साहिबगंज जिला में 1,000 करोड़ के अवैध खनन मामले में साहिबगंज के उपायुक्त आरोपों के घेरे में हैं. ईडी ने अवैध खनन मामले में अभियुक्तों की कथित मदद करने के आरोपी उपायुक्त से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी लिस्ट बना रखी है. यह दूसरा मौका है, जब साहिबगंज डीसी को पूछताछ के लिए रांची बुलाया गया है.

रांची, आदित्य कुमार. साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव सोमवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के रांची स्थित दफ्तर पहुंचे. हिनू स्थित कार्यालय में उपायुक्त का कई सवालों से सामना होना है. ईडी के अधिकारियों ने अवैध खनन मामले में अभियुक्तों की कथित तौर पर मदद करने के आरोपी उपायुक्त से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी लिस्ट बना रखी है. यह दूसरा मौका है, जब साहिबगंज डीसी को पूछताछ के लिए रांची बुलाया गया है.

23 जनवरी को हुई थी लंबी पूछताछ

इसके पहले 23 जनवरी को उन्हें ईडी दफ्तर में बुलाया गया था. लंबी पूछताछ भी हुई थी, लेकिन डीसी ईडी के सवालों का उपयुक्त जवाब नहीं दे पाये. रामनिवास यादव ने ईडी के अधिकारियों के सवालों के जवाब में कहा कि उन्होंने जो रिपोर्ट दी थी, उसके तथ्य उन्हें याद नहीं हैं. इसलिए उन्हें कुछ वक्त दिया जाये. इसके बाद ईडी ने उन्हें 6 फरवरी 2023 को हिनू स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय में फिर से आने को कहा.

पूछे जायेंगे ये सवाल

बता दें कि साहिबगंज जिला में 1,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में साहिबगंज के उपायुक्त आरोपों के घेरे में हैं. ईडी दफ्तर में डीसी श्री यादव से पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवाल इस प्रकार हैं:

  • आपने अवैध खनन को रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

  • क्या आपके ऊपर किसी का दबाव था? अगर हां, तो फिर दबाव बनाने वाले कौन लोग थे?

  • अगर आपके ऊपर किसी ने दबाव नहीं बनाया, तो फिर क्या कारण रहा कि आपने अवैध खनन को रोकने की पहल नहीं की?

  • पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और दाहू यादव से आपके रिश्ते कैसे थे?

  • पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और दाहू यादव पर एक हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन का आरोप है. आपने इन लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की?

  • आप जिले के उपायुक्त हैं. आपके ऊपर जिले में अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी थी. लेकिन, आपने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभायी, क्यों?

Also Read: जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी और साबिहगंज डीसी रामनिवास यादव से ईडी की पूछताछ
पंकज मिश्रा से डीसी ने कई बार की बातचीत

इन सवालों के अलावा और भी कई सवाल हैं, जिससे साहिबगंज डीसी का सामना होगा. बता दें कि जेल में बंद रहते हुए पंकज मिश्रा से डीसी रामनिवास यादव ने कई बार बात की थी. इससे जुड़े सवाल भी उनसे पूछे जायेंगे. इसके अलावा एक बार फिर उनसे वो सवाल पूछे जायेंगे, जो 23 जनवरी 2023 को उनसे पूछे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें