रांची. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पीपीपी मोड (सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बीच भागीदारी) पर देश में 100 सैनिक स्कूल शुरू करने का फैसला लिया है. इसमें से एक सैनिक स्कूल रांची में भी पीपीपी मोड पर खोला जायेगा. स्कूल के लिए पांच एकड़ जमीन चाहिए होगी. रक्षा मंत्रालय प्रति छात्र 50 हजार रुपये संबंधित स्कूल को देगा.
तिलैया में पहले से है सैनिक स्कूल
झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया में सैनिक स्कूल पहले से संचालित हो रहा है. यह स्कूल पहले केंद्र औरराज्य सरकारों की संयुक्त पहल से स्थापित और संचालित किये जाते थे. लेकिन नये स्कूल पीपीपी मोड के अनुसार स्थापित व संचालित किये जायेंगे.
अब देश में 30 हजार एनसीसी कैडेट होंगे
रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि देश में फिलवक्त एनसीसी कैडेट्स की संख्या 17 लाख है. इनकी संख्या बढ़ाने से अब 30 लाख एनसीसी कैडेट्स होंगे. श्री सेठ ने उक्त बातें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से गुरुनानक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है