15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी कैडेट्स की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका, लाल किले में स्वतंत्रता दिवस पूर्व उत्सव कार्यक्रम में बोले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है. इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. वे लाल किला पसिसर में स्वतंत्रता दिवस पूर्व आयोजित उत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे.

रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मंगलवार को नयी दिल्ली के लाल किला परिसर में एनसीसी एवं एनएसएस वॉलेंटियर द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आयोजित उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद करने एवं उन्हें श्रद्धांजलि देने का भी अवसर प्रदान करता है. हमें अपने वीर सैनिकों पर गर्व है. देश हमारे वीर सैनिकों के बलिदान और त्याग को कभी नहीं भूल सकता.

हर विपरीत परिस्थितियों में साथ खड़े रहते हैं एनसीसी कैडेट्स

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि एनसीसी एवं एनएसएस के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. एनसीसी के कैडेट हर विपरीत परिस्थितियों में साथ खड़े रहते हैं, चाहे कोरोना के समय जरूरतमंद लोगों की सेवा की बात हो, देश में आपदा हो या राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान हो. एनसीसी के कैडेट सामाजिक, धार्मिक, सभी तरह के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. इस कार्यक्रम में एनसीसी एवं एनएसएस के 2000 वॉलेंटियर्स ने भाग लिया.

एनसीसी कैडेट का अहम योगदान

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि एनसीसी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में हमेशा अपना योगदान देता आ रहा है. राष्ट्र निर्माण में एनसीसी कैडेट की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में इनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है. एनसीसी की यह विशेषता है कि राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को युवा अवस्था में ही जागृत करता है. एनसीसी के कैडेट देश के भविष्य हैं. भारत को परम वैभव एवं प्रगति के नए शिखर पर ले जाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया पुरस्कार वितरण

एनसीसी कैडेट्स के बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पुरस्कार वितरण किया एवं बच्चों का हौसला बढ़ाया. इस कार्यक्रम में एनसीसी के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीर पाल सिंह, JS ceremonial अमित प्रसाद एवं एनसीसी के अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: Ranchi University Foundation Day: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ बोले, रांची विश्‍वविद्यालय से पढ़े युवा देश-विदेश में बना रहे पहचान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें