रांची: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर रांची जिले में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. दिव्यांगजनों द्वारा रन फॉर यूनिटी में भाग लिया गया. कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव केएन झा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम का आयोजन Composite Regional Centre (CRC) नामकुम के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांगजनों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया. प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्लोगन एवं नारे के उद्घोष के साथ निर्धारित मार्ग पर चलते हुए समापन स्थल तक पक्तिबद्ध होकर पहुंचे.
राजनीतिक एकीकरण में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श और जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि वल्लभभाई पटेल ने राजनीतिक एकीकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पूरा देश उन्हें आज बड़े सम्मान के साथ याद करता है और हमेशा याद करता रहेगा.
इस मौके पर ये थे मौजूद
कार्यक्रम में CRC निदेशक जितेन्द्र यादव, राज्य निःशक्तता आयुक्त भयनन्दन अम्बष्ट, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग रवि शंकर मिश्रा, दीपशिखा, गैर सरकारी संस्था एवं पैरेन्टस एसोसिएशन, गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि एवं वहां अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने मयुराक्षी नदी पर बने झारखंड के सबसे लंबे पुल का किया उद्घाटन, कही ये बात