रांची : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा कोषांग में आठ पदों पर बहाली निकली है. हालांकि ये नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी. इसके तहत तीन विशेष कार्य पदाधिकारी की नियुक्ति होगी. वे अवर सचिव स्तर के होंगे.
विशेष कार्य पदाधिकारी के अलावा किन पदों पर होगी बहाली
विशेष कार्य पदाधिकारी का वेतन भी अवर सचिव स्तर का ही होगा. इसके अलावा एक एमआइएस के पद पर भी भर्ती होगी. साथ ही साथ एक सहायक अभियंता, एक सहायक वन संरक्षक, एक मीडिया सह प्रशिक्षण पदाधिकारी और एक लेखपाल की नियुक्ति होगी. इसके लिए विभाग ने 6 फरवरी तक ऑफलाइन आवेदन मांगा है.
कैसे करें आवेदन
अगर आप झारखंड ग्रामीण विकास विभाग की ओर से निकाली गयी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से दिए गए विभाग के पते पर भेजने होंगे. साथ ही योग्य अभ्यर्थियों को अपना कार्यनुभव भी अपनी शैक्षणिक योग्यता के साथ जमा करना होगा. आवेदन करने वालों को झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है.
झारखंड की सभी बड़ी खबरें यहां पढ़ें
किस पद के लिए कितनी योग्यता मांगी गयी है
तीन विशेष कार्य पदाधिकारी के पास प्रशासनिक स्तर के अनुभव के साथ साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही ग्रामीण विकास के क्षेत्र में पांच वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है. इसके अलावा कार्यपालक अभियंता को भी ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कम से कम तीन साल का अनुभव होना अनिवार्य है. इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमटेक की डिग्री होना अनिवार्य है. ज्यादा जानकारी के लिए आप ग्रामीण विकास विभाग का आधिकारिक ट्विटर हैंडल देख सकते हैं.
Also Read: मंईयां सम्मान योजना का क्रेज, 58 लाख से अधिक हुए लाभुक, इस दिन आएगी जनवरी माह की किस्त