16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग विभाग में जल्द भरे जाएंगे खाली पद, समीक्षा कर बोले झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव

Sarkari Naukri In Industries Department| झारखंड के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने सोमवार को उद्योग विभाग की समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें और समन्वय बनाकर कार्य करें.

Sarkari Naukri In Industries Department Vacant posts filled soon said Minister Sanjay Prasad Yadav| रांची-उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने सोमवार को उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों से कहा कि विभाग में खाली पदों को जल्द भरें, ताकि तेजी से विकास कार्य हो सके. सभी अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे और विकसित राज्य की श्रेणी में रहे, इसके लिए जरूरी है कि झारखंड में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए. इसके लिए विभागीय स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. उद्योग विभाग एवं विभिन्न निदेशालयों एवं संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की जा रही है और पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया जा रहा है. उद्योग मंत्री रांची के प्रोजेक्ट भवन में उद्योग विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.

बहाली के लिए खाली पदों की दें सूची


उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में विभाग में खाली पड़े पदों की बात सामने आने पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि रिक्त पदों की सूची जल्द उपलब्ध करा दें ताकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विचार-विमर्श कर जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाएं.

रांची की खबरें यहां पढ़ें

सीएम हेमंत सोरेन के विकसित झारखंड की परिकल्पना को करना है साकार


मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सोच है कि झारखंड में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए. राज्य में अधिक से अधिक उद्योग लगे. निवेशक झारखंड आएं और उद्योग लगाएं. सरकार उन्हें हर सुविधाएं मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों के विकास के लिए यह भी जरूरी है कि बिचौलियों से सावधान रहा जाए. इस अवसर पर उद्योग विभाग, हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय, जियाडा, जिडको, झारखंड माटी कला बोर्ड, मुख्यमंत्री लघु, कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड, झारक्राफ्ट, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

समीक्षा बैठक में ये पदाधिकारी थे उपस्थित


समीक्षा बैठक में उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह, उद्योग विभाग के अपर सचिव, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय की निदेशक आकांक्षा रंजन, प्रबंध निदेशक जियाडा, प्रबंध निदेशक, जिडको, प्रबंध निदेशक, झारक्राफ्ट, प्रबंध निदेशक, झारखंड माटीकला बोर्ड, सीईओ, मुख्यमंत्री लघु, कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड, सीईओ, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सहित विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : हेमंत सोरेन इस दिन जारी करेंगे मंईयां सम्मान योजना की 2500 रुपए की पहली किस्त

ये भी पढ़ें : पेसा अधिनियम पर रांची में 24 दिसंबर को होगी राष्ट्रीय कार्यशाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें