रांची : झारखंड में खतियान आधारित नियोजन की मांग उठती रही है. सरकार ने भी स्थानीयता की पहचान के लिए खतियान को आधार बनाते हुए नियोजन में प्राथमिकता देने की बात कही है. इसके लिए सरकार की ओर से विधेयक भी विधानसभा से पारित कराये गये. इसमें तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में स्थानीय को प्राथमिकता देने की बात है. चार वर्ष में झारखंड में तृतीय वर्ग में कितनी नियुक्तियां हुईं, प्रभात खबर ने जब इसकी पड़ताल की, तो पता चला, तृतीय वर्ग स्तरीय पदों पर 7,587 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जा चुका है. इनमें से कई नियुक्तियों की प्रक्रिया वर्ष 2016-17 से ही शुरू हुई थी. पर विवादों की वजह से रिजल्ट विलंब से जारी हुआ. वर्तमान सरकार ने इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये.
चार साल में जेएसएससी द्वारा नियुक्ति के लिए 15 से अधिक प्रतियोगिता परीक्षाएं शुरू की गयी हैं. इनमें से तीन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके तहत अब तक लगभग 399 अभ्यर्थियों की अलग-अलग समय में अनुशंसा की गयी है, जबकि 39,136 विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया जारी है. परीक्षा होने के बाद कई मामले में प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी हो चुका है. इनमें रिजल्ट आना बाकी है. कुछ मामले में परीक्षा हो चुकी है, लेकिन अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए नहीं बुलाया गया है. कई प्रतियोगिता परीक्षा का फॉर्म जमा हो गया है. परीक्षा होनी है.
Also Read: JSSC की परीक्षा स्थगित करने के विरोध में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, भाजयुमो भी सड़क उतरा पर
पिछले चार वर्षों के दौरान नियुक्ति प्रक्रिया में कई बाधाएं भी आयी हैं. इसमें कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020-2021 में किसी प्रकार की नियुक्ति नहीं हो पायी थी. झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद एफएसएल के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा-2021 आयोजित की गयी. वहीं, 16 दिसंबर 2022 को झारखंड हाइकोर्ट ने जेएसएससी स्नातक परीक्षा संचालन नियमावली 2021 को असंवैधानिक बताते हुए निरस्त कर दिया. इसके बाद जो नियुक्ति (लगभग 12 प्रतियोगिता परीक्षा) प्रक्रिया उक्त नियमावली के तहत संचालित थी, वह रद्द हो गयी. उसके बाद आयोग की ओर से पुन: नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है.
उधर पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के समय में वर्ष 2016 में संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (17572 पद) और वर्ष 2017 में इंटर स्तरीय संयुक्त (पंचायत सचिव व निम्न वर्गीय लिपिक) प्रतियोगिता परीक्षा ( 3080 पद) की प्रक्रिया शुरू हुई थी. उसके तहत नियुक्ति जारी थी. उक्त दोनों नियुक्ति प्रक्रिया के तहत वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार ने लगभग 7587 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया है.
प्रतियोगिता परीक्षा का नाम पद
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 2025 पद
झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 1556 पद
झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 583 पद
झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2023 923 पद
तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 594 पद
झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 863 पद
झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2023 452 पद
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 690 पद
झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 3120 पद
झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 455 पद
झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 930 पद
झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 26001 पद
झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 444 पद
संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित 2022-2023 4682
शिक्षक-2016
पंचायत सचिव-2017 2023 1633
निम्न वर्गीय लिपिक-2017 2023 707
कोषागार लिपिक-2017 2023 166
रिम्स ए ग्रेड नर्स नियुक्ति 2022-2023 320
रिम्स तृतीय वर्ग नियुक्ति 2022-2023 16 से अधिक
असिस्टेंट प्रयोगशाला सहायक 2021-2022 63