21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC: सीडीपीओ के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी, ऐसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के लोगों के लिए 600 रुपये है तो वहीं एससी और एसटी के लिए 150 रुपये रखा गया है. दिव्यांग छात्रों को किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होगा.

झारखंड में सीडीपीओ यानी कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 64 पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है. जबकि 18 अगस्त तक उम्मीदवार फीस जमा कर सकते हैं. परीक्षा कब होगी आयोग ने फिलहाल इसकी घोषणा नहीं की है. लेकिन अगर आप आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो आयोग के हेल्प लाइन पर 9431301636 या 9431301419 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं.

क्या है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के लोगों के लिए 600 रुपये है तो वहीं एससी और एसटी के लिए 150 रुपये रखा गया है. दिव्यांग छात्रों को किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होगा. परीक्षा शुल्क डेबिट/ क्रेडिट या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थियों को बैंक चार्ज का भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा. बता दें कि ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे.

Also Read: JPSC: वेटनरी डॉक्टर की नियुक्ति में केवल 66 का हुआ चयन, 58 पद खाली, इंटरव्यू के 5 घंटे बाद ही रिजल्ट जारी
तीन चरणों में आयोजित होगी परीक्षा

सीडीपीओ परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जायेंगी. सबसे पहले अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना होगा. इसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार होगा. बता दें कि प्री परीक्षा दो पेपर में संपन्न होगी. इसमें 100-100 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रशन पूछे जाएंगे. मुख्य परीक्षा हिन्दी, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. हालांकि, हिंदी का मार्क्स मेधा सूची में नहीं जुड़ेंगे. वहीं, वैकल्पिक विषय में गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान तथा श्रम एवं समाज कल्याण विषय में से एक विषय अभ्यर्थियों का चुनना होगा.

Also Read: JPSC ने फूड सेफ्टी अफसर के लिए निकाली वैकेंसी, 14 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, ये है शैक्षणिक योग्यता
किस श्रेणी में कितने पद

अनारक्षित : 34

अनुसूचित जाति : 02

अनुसूचित जनजाति : 21

बीसी वन : 01

आर्थिक रूप से कमजोर : 06

क्या है वेतनमान

बाल विकास पदाधिकारियों को पे मैट्रिक लेवल 2 के तहत 8300-34800 रुपये नियुक्ति के बाद दिए जायेंगे. नियुक्ति के पश्चात इन्हें दो साल ट्रेनिंग पर रखा जाएगा. बता दें कि इस पद के लिए 50 फीसदी सीट महिलाओं के आरक्षित की गयी है. वहीं, एक पद खेल कोटा के लिए, एक ब्लाइंड और निशक्तों के लिए 2 पद रखे गये हैं.

Also Read: नियमित पशु चिकित्सकों के लिए आवेदन करने वालों को इंटरव्यू का इंतजार, इस वजह से शुरू नहीं हो पा रही प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन

चरण 1. सबसे पहले जेपीएससी की वेबसाइट पर जाना होगा

चरण 2. जेपीएससी सीडीपीओ के लिए विज्ञापन लिंक पर क्लिक करना होगा

चरण 3. अगले पेज पर झारखंड सीडीपीओ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करना होगा

चरण 4. इसके बाद पंजीयन कर आवेदन भरें

चरण 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें

जेपीएससी सीडीपीओ भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल

बाल विकास परियोजना अधिकारी के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया. इसमें हर वर्ग के लिए सीटें निर्धारित है. नीचे दी गई तालिका में कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल देख सकते हैं।.

कैटेगरी

सामान्य

34

अनुसूचित जाति

2

अनुसूचित जनजाति

21

बीसी-I

1

बीसी-II

0

ईडब्ल्यूएस

6

क्या कार्य होता है सीडीपीओ को

सीडीपीओ पद पर कार्य करने वाले लोगों की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है, इस पद पर कार्यरत लोगों को नवजात बच्चों व छोटे शिशुओं के भरण पोषण स्वास्थ्य की जानकारी रखनी होती है. न सिर्फ छोटे बच्चों को बल्कि इसकी जिम्मेदारी गर्भवती महिलाओं को भी स्वास्थ्य एवं अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान करवाने की होती है. बता दें कि एक CDPO Officer ही ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को कुपोषण का शिकार होने से बचाने में मददगार होते हैं. इस वजह से यह पद मह्त्वपूर्ण माना जाता है.

Also Read: नियमित पशु चिकित्सकों के लिए आवेदन करने वालों को इंटरव्यू का इंतजार, इस वजह से शुरू नहीं हो पा रही प्रक्रिया
कैसे करें तैयारी

सीडीपीओ की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको एक समय-सारणी बना लेनी चाहिये. उसके बाद आपने सिलेबस को एक बार ठीक से पढ़ लेना चाहिए. उसी अनुसार आपको योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देना चाहिए.

परीक्षा से कुछ महीने पहले पिछले प्रश्नों के पेपर को हल करें. उसमें ध्यान रखें कि हमारी कमजोर कड़ी क्या है. साथ ही आपको सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स से आपको हमेशा अपडेट रहना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें