रांची. आरडीसीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को सरला बिरला स्कूल ने आचार्यकुलम स्कूल को 115 रनों से हराया. सरला बिरला स्कूल: 283 (शौर्यमान 36, अक्षत 133, ग्रंथ 33, सार्थक तीन, हिमांशु, प्रथम और नैतिक दो-दो विकेट). आचार्यकुलम स्कूल: 168 रन (समर 22, आर्यन व आर्यन धमजी तीन-तीन व कुमार दो विकेट).
आरसीए और डांगी सीए जीते
रांची. फादर टक्कर मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में रांची क्रिकेट अकादमी (आरसीए) ने फ्यूचर सीसी को 95 रनों से हराया. वहीं दूसरे मैच में डांगी सीए ने हटिया सीसी को 105 रनों से पराजित किया. आरसीए : 6/152 (उमंग 45, वसीम 32, शिवम व मयंक दो-दो विकेट). डांगी सीसी: 3/148 (अभय 73, प्रत्युष दो विकेट). हटिया सीसी: 43 रन (ज्ञान तीन व यश दो विकेट).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है