लोकसभा चुनाव से पहले फोन पर धमकी मिलने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रविवार (31 मार्च) को राजधानी रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ढुलु महतो पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ढुलु महतो जैसे प्रत्याशी को हराने के लिए अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें समर्थन देती है, तो सरयू राय धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
ढुलु महतो पर 49 मुकदमे, हत्या की कोशिश के भी हैं कई केस
सरयू राय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और धनबाद से लोकसभा चुनाव के लिए घोषित प्रत्याशी ढुलु महतो पर जमकर हमला बोला. कहा कि इस शख्स पर 49 केस दर्ज हैं. इसमें हत्या की कोशिश के कई मामले शामिल हैं. आर्म्स एक्ट के 15 मामले दर्ज हैं, तो 13 से अधिक मामले लूट और रंगदारी से जुड़े हैं.
धनबाद से चुनाव लड़ने के लिए आलमगीर आलम से सरयू ने की बात
उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ बने 27 दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. को नसीहत भी दी. कहा कि वह किसी स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को चुनाव में समर्थन दे, जो ढुलु महतो को पराजित कर सके. सरयू राय ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम से बात की है. अगर कांग्रेस पार्टी समर्थन देने के लिए तैयार हो, तो वह (सरयू राय) धनबाद से ढुलु महतो को हराने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
Also Read : सरयू राय बोले- धनबाद के लोगों का दबाव है, मैं चुनाव लडूं
कानून का भी सरयू राय ने दिया हवाला
सरयू राय ने कहा कि ढुलु महतो चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं. उन पर कुल 49 मामले दर्ज हैं. इनमें 4 मामलों में उनको सजा हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते झारखंड विधानसभा के निर्दलीय विधायक ने कहा कि अगर एक अभियुक्त पर एक से ज्यादा मुकदमा हो, तो सारे सजा की अवधि को जोड़कर जनप्रतिधित्व कानून लागू होगा. ऐसे में इनकी सजा साढ़े 4 साल हो गई है. भाजपा के संगठन मंत्री को बताना चाहिए कि किस आधार पर ढुलु महतो को उम्मीदवार बनाया गया है.
ढुलु के अपराध की बात करने पर बताते हैं मजदूर पर हमला
सरयू राय ने कहा कि ढुलु महतो के आपराधिक मामलों के बारे में जब कोई बात करता है, तो वह कहते हैं कि मजदूर के बेटे का विरोध हो रहा है. ओबीसी का विरोध हो रहा है. लेकिन, सभी जानते हैं कि ढुलु महतो ने ओबीसी और कोयला मजदूरों पर ही सबसे ज्यादा अत्याचार किया है.
एक ट्रक कोयले पर 1200 रुपए की होती है वसूली
उन्होंने कहा कि एक ट्रक कोयले पर 1200 रुपये की रंगदारी वसूल की जाती है. मजदूरों से रंगदारी की वसूली होती है. विधानसभा में भी यह मामला उठा था. सरयू राय ने कहा कि धनबाद में ढुलु महतो के विरोध का जवाब दुबई से दिया जा रहा है.
प्रिंस खान का गुस्सा जायज : सरयू राय
उन्होंने कहा कि प्रिंस का गुस्सा जायज है. कभी धनबाद में हर दिन गोली चलती थी. किसी भी व्यापारी को धमकी देना और किसी की हत्या कर देना, आम बात थी. मैंने इसके खिलाफ आवाज बुलंद की. राज्य और केंद्र सरकार से कार्रवाई करने की मांग की. छह महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ढुलु व प्रिंस के होते धनबाद में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं
सरयू राय ने कहा कि ढुलु महतो और प्रिंस खान के रहते धनबाद में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. प्रिंस खान और ढुलु का लगाव पुराना है. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. का उम्मीदवार कई बार हार चुका है. ऐसे में कांग्रेस को किसी ऐसे उम्मीदवार को समर्थन देना चाहिए, जो चुनाव जीत सके.
कृष्णा अग्रवाल ने बाबूलाल मरांडी को लिखी थी चिट्ठी
ज्ञात हो कि कृष्णा अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को एक पत्र लिखकर कहा था कि जिस उम्मीदवार को आपने धनबाद से उतारा है, उस पर कई दाग हैं. इसके बाद कृष्णा अग्रवाल को धमकी दी गई और प्रिंस खान का ऑडियो सामने आ गया.