15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satta Matka: रांची में धड़ल्ले से चल रहा मटका खेल, पुलिस ने 18 आरोपियों को किया गिरफ्तार,जानें पूरा मामला

झारखंड की राजधानी में मटका खेल (एक तरह का जुआ) रहे 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनलोगों के पास से करीब 48 हजार रुपये के साथ तास के पत्ते, रजिस्टर, मोबाइल समेत अन्य सामान को बरामद किया है.

Satta Matka: झारखंड की राजधानी रांची में सरेआम खेले जा रहे मटका खेल पर पुलिस ने दबिश दी है. इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से तास के पत्ते समेत कई अन्य सामान भी बरामद किया है. बता दें कि मटका खेल एक तरह का जुआ है. इसकी रोकथाम को लेकर राजधानी की पुलिस बराबर दबिश देती है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

बताया गया कि रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रतन टॉकीज के समीप पुराने मकान में मटका खेल (एक तरह का जुआ) धड़ल्ले से चल रहा है. साथ ही अवैध नशीला पदार्थ का सेवन किया जा रहा है. जानकारी मिलते ही एसएसपी ने सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में पुलिस ने कई सामान बरामद किया.

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

मटका खेलने के आरोप में पुलिस ने जिन 18 अारोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें 30 वर्षीय मनोज कुमार गुप्ता (पुरानी पुलिस लाइन गेस्ट हाउस के समीप का निवासी), 25 वर्ष एखलाक अहमद उर्फ कैफी (कर्बला चौक), 24 वर्षीय मो नौशाद (कर्बला चौक), 26 वर्षीय शेरू अंसारी (कर्बला चौक), 20 वर्षीय अरबाज अंसारी (माली टोला, हिंदपीढ़ी), 30 वर्षीय मो इमरान (कोनका रोड), 29 वर्षीय अमित मुंडा (मेकॉन कालोनी), 24 वर्षीय मो शहनवाज उर्फ पप्पू (कर्बला चौक, विराज गली), 58 वर्षीय उस्मान (एकरा मस्जिद), 25 वर्षीय मो नौशाद (डॉ फतेहउल्लाह रोड), 25 वर्षीय मो शाकिब (भट्ठी चौक), 30 वर्षीय रिजवान खान (माली टोला), 25 वर्षीय पवन कुमार डे (प्राण बाबू लेन), 19 वर्षीय दिल अफरोज आलम (कर्बला नगर, चर्च रोड), 21 वर्षीय आतिफ आफताब (कर्बला नगर, चर्च रोड), 37 वर्षीय मो रिजवान (नाजिर खान लेन, कलाल टोली), 37 वर्षीय मो सुहैल (नाजिर खान लेन, कलाल टोली) और 32 वर्षीय मो राजू (खेत मुहल्ला, बड़ा तालाब) को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: डायन बिसाही के नाम पर पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला में एक महिला की हत्या, पुलिस ने शव किया बरामद

क्या है मटका खेल

मटका खेल एक तरह का जुआ है. यह एक नंबरिंग गेम है. इसमें तास के पत्ते के आधार पर नंबर लगाया जाता है. सभी नंबर लिखे पर्ची को एक मटका में रखकर लॉटरी किया जाता है. लॉटरी आने पर इस खेल में लगाये पैसे को चार गुणा तक दिया जाता है. राज्य में सभी तरह के जुए पर रोक है.

पुलिस ने इन सामानों की बरामदगी की

पुलिस ने मटका खेल रहे लोगों की गिरफ्तारी के साथ कई सामान बरामद भी किये हैं. इसके तहत मटका (जुआ) खेलने और खिलाने का सामान, तास का पत्ता, कैलकुलेटर, मटका चार्ट, रजिस्टर, 13 मोबाइल समेत 47,320 रुपये बरामद किये हैं. इसके अलावा अवैध नशीले दवाई के 368 कैप्सूल भी बरामद किया है.

छापामारी दल में ये थे शामिल

सिटी डीएसपी दीपक कुमार के अलावा थाना प्रभारी संजय कुमार, पुअनि शशि शेखर पांडेय, मुनाजीर हसन, लालपुर थाना के पुअनि कृष्णा कुमार, अभिमन्यु कुमार, पीसीआर-24 में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ अन्य पुलिस जवान शामिल थे.

Also Read: 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से छात्र की मौत, गुमला में गुस्साए लोगों ने घंटों NH- 78 किया जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें