11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं 13 जनवरी तक रहेंगी बंद, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

School Closed In Jharkhand: शीतलहर के कारण झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं सात से 13 जनवरी तक बंद रहेंगी. शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है.

School Closed In Jharkhand: रांची-झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं सात से 13 जनवरी तक बंद रहेंगी. शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है. कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. इससे पहले रांची जिले के सभी कोटि के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को छह और सात जनवरी को बंद रखने का निर्देश दिया गया था. कड़ाके की ठंड को देखते हुए ये निर्णय लिया गया था. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की ओर से ये आदेश शनिवार को जारी किया गया था.

Whatsapp Image 2025 01 04 At 9.16.31 Pm
शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र

कड़ाके की सर्दी से बच्चो को मिलेगी राहत

झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने केजी से आठवीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का निर्देश दिया है, ताकि छोटे-छोटे बच्चों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिल सके.
बच्चों को सुबह-सवेरे स्कूल जाना पड़ता है. शीतलहर के बढ़ते प्रकोप और रूह कंपाने वाली ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केजी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाओं को सात जनवरी से 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.

कक्षा नौ से 12 की कक्षाएं चलती रहेंगी

झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से शनिवार को 13 जनवरी तक के अवकाश का पत्र जारी किया गया है. कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. शिक्षक पहले की तरह विद्यालय जाएंगे और स्कूल के कार्य संपन्न करेंगे. मौसम विभाग ने लोगों से कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बचने की अपील की है. शिक्षा विभाग ने मौसम के मिजाज को देखते हुए बच्चों के हित में एक सप्ताह स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: School Closed In Ranchi: रांची के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी, आदेश जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें