School Closed In Ranchi: रांची-रांची जिले के सभी कोटि के सरकारी और प्राइवेट स्कूल छह और सात जनवरी को बंद रहेंगे. कड़ाके की ठंड को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ये आदेश शनिवार को जारी किया है.
शीतलहर के प्रकोप के कारण स्कूल रहेंगे बंद
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कड़ाके की सर्दी की वजह से विद्यार्थी परेशान हैं. रांची जिले में शीत लहर को देखते हुए अत्याधिक ठंड पड़ने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वैसी स्थिति में शीत लहर के प्रकोप के कारण छह जनवरी एवं सात जनवरी को रांची जिले के सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य/प्राथमिक विद्यालय एवं सभी प्राइवेट स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे.
सरकारी स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी जाएंगे स्कूल
कड़ाके की ठंड की वजह से दो दिनों की छुट्टी को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि रांची के सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य/ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं कार्यरत शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मी स्कूल अवधि में नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और स्कूल के कार्य संपन्न करेंगे.
रांची में रूह कंपा रही ठंड
झारखंड की राजधानी रांची ठंड से कांप रही है. सुबह और शाम में काफी ठंड लग रही है. सुबह 10 बजे के बाद थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन ठंड का अहसास होता ही रहता है. शनिवार को रांची का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि रांची के नामकुम का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेड झारखंड में सबसे कम है. इस कड़ाके की ठंड में सुबह सवेरे बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है. इसलिए रांची जिला प्रशासन द्वारा दो दिनों के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.