15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : पीएम के रोड शो को लेकर सख्त रही सुरक्षा

Ranchi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर रविवार को सुरक्षा सख्त रही. हर गली के साथ ही महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे.

रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर रविवार को सुरक्षा सख्त रही. हर गली के साथ ही महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे. सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों ने दिन के 12 बजे से ही रातू रोड, पंडरा रोड और इटकी रोड की दुकानें बंद करा दीं. केवल दवा दुकानों को ही मुक्त रखा गया था, लेकिन वहां भी सुरक्षाकर्मी तैनात दिखे.

वाहनों के आने-जाने पर लगी थी रोक

संबंधित मार्गों पर वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी. वहीं इटकी रोड के कई मोहल्लों की गलियों में बैरिकेडिंग कर दी गयी. इस दौरान किसी भी वाहन को मोहल्ले से मुख्य मार्ग पर आने नहीं दिया गया. वहीं निजी वाहनों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गयी. बाहर से आनेवाले वाहनों को मोहल्ले में इस शर्त पर घुसने दिया गया कि उन्हें अब कार्यक्रम समाप्त होने तक निकलने नहीं दिया जायेगा.

एंबुलेंस को दिया गया रास्ता

रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने जाम और भीड़ होने के बाद भी मरीजों व एंबुलेंस का ख्याल रखा. दिन के करीब तीन बजे पंडरा रोड पर भाजपा की रैली रातू की ओर से पहुंची. इस दौरान एक एंबुलेंस फंस गयी, जिसे किसी तरह भाजपा कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने आगे जाने का रास्ता दिया. इस दौरान कई अन्य एंबुलेंस भी गुजरीं, जिन्हें आगे निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें