रांची. चुटिया थाना की पुलिस ने टीआर डब्ल्यू पावर हाउस से एल्युमिनियम स्क्रैप चोरी करने के आरोप में तीन नामजद सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह केस थाना के एएसआइ रणविजय सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है. इन्होंने चुटिया थाना प्रभारी को बताया है कि वह सुबह 4.30 बजे जब गश्ती पर थे. तब इन्हें सूचना मिली कि उक्त स्थल में कुछ लोग बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर घुसे आये हैं और एल्युमिनियम तार स्क्रैप की चोरी कर रहे हैं. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि कुछ लोग तार चोरी कर उसे बाउंड्रीवाल से बाहर फेंक रहे हैं. इसके बाद उन्होंने गश्ती टीम के साथ इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन चोरी करने वाले तार वहीं पर छोड़कर बाउंड्रीवाल फांदकर तालाब में कूद गये और फिर तैर कर वहां से भाग निकले. पुलिस की टीम ने आरोपियों का पीछा भी किया. लेकिन आरोपी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जांच करने पर पुलिस को उक्त आरोपियों के नाम के बारे में जानकारी मिली. पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी पक्ष कई दिनों से पावर हाउस से तार की चोरी कर रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल से चोरों द्वारा फेंका गया करीब 200 किलोग्राम तार बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है